करियर डेस्क : हन्ना एलिस साइमन (Hannah Alice Simon)... एक यूट्यूबर, सिंगर, राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर, जिन्होंने 19 साल की उम्र में जिद, जज्जा और जुनून के आगे खुद की फिजिकल डिसेबिलिटी को मात देकर अपनी एक अलग राह बनाई है। एलिस इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) के डिसेबिलिटी कैटेगरी (PwD Category) में टॉप किया। उन्हें 500 में से 496 मार्क्स मिले और अब हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका (America) से उन्हें फुल स्कॉलरशिप ऑफर हुई है। पढ़िए हन्ना एलिस साइमन की अब तक की जर्नी और सक्सेस की वो स्टोरी, जो मिसाल बन गई है...
हन्ना एलिस साइमन केरल (Kerala) के कोच्चि की रहने वाली हैं। वह डिसेबिलिटी कैटेगरी में इस साल सीबीएसई बोर्ड की टॉपर हैं। इससे पहले वह एक यूट्यूबर, सिंगर, राइटर और मोटिवेशन स्पीकर भी हैं। अभी हाल ही की बात है, जब उनकी एक बुक 'Welcome Home' लॉन्च हुई है।
25
हन्ना को माइक्रोफथाल्मिया की बीमारी है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से वह देख नहीं सकतीं। उन्होंने कोच्चि के राजगिरी क्राइस्ट जयंती पब्लिक स्कूल की रेगलुर स्टूडेंट के तौर पर अब तक की पढ़ाई की है। देख न सकने के बावजूद वह काफी टैलेंटेड हैं।
35
हन्ना एलिस ने ट्रिनिटी कॉलेज लंदन (Trinity College London) से म्यूजिक में 8वीं तक की पढ़ाई की हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अब तक 8 गाने लिख चुकी हैं। उनका पहला सॉन्ग 'Jesus by my Side' था। उसके बाद उनके पैरेंट्स ने उनका एक यूट्यूब चैनल बनाया। जिसमें इस वक्त दो हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
45
साइमन एक मोटिवेशन स्पीकर भी हैं। शॉर्ट स्टोरिज पर एक बुक भी पब्लिश कर चुकी हैं। उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के इंडियाना की एक यूनिवर्सिटी नोट्रे डेम विश्वविद्याल (University of Notre Dame) में फुल स्कॉलरशिप ऑफर हुई है। 9 अगस्त को वह अपने पैरेंट्स के साथ इंडिया से इंडियाना जाने वाली हैं।
55
हन्ना की लाइफ को बेस्ट बनाने की रिस्पॉन्सिबिलिटी उनके माता-पिता ने खूब अच्छी तरह निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मां लीजा एक टीचर हैं और पिता, साइमन, एक प्राइवेट फर्म में लीगल मैनेजर। मां ने बेटी की लाइफ को आसान बनाने के लिए पहले खुद ब्रेन लिपी सीखी और फिर बेटी को पढ़ाया।