REET-2021 में कैंची से काट दिए छात्राओं के कपड़े
26 सितंबर, 2021 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2021) का आयोजन हुआ था। सीकर के परीक्षा केंद्रों पर इतनी कड़ाई थी कि एंट्री के वक्त कैंडिडेट्स के हाथ मे बंधी राखी और बाकी सामान भी उतरवाए लिए। इतना ही नहीं छात्राओं के फुल बाजू के कपड़े कैंची के काट दिए गए। नाक-कान गले के गहने में उन्होंने जो भी गहने पहने थे, सभी सेंटर के बाहर ही उतरवा लिए गए थे। छात्राओं के बाल तक खुलवा कर अंदर जाने दिया गया था।