दरबार हॉल या सिंहासन कक्ष
राष्ट्रपति भवन में एक दरबार हॉल है, जिसे अंग्रेजों के समय सिंहासन कक्ष भी कहते थे। इस हॉल में 33 मीटर ऊंचाई पर झाड़फानूस लटकता रहता है, जिसका वजन करीब 2 टन है। इसी हॉल में राजकीय समारोह, पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रम होते हैं। हॉल में लगी राष्ट्रपति की कुर्सी पर गुप्त काल से जुड़ी आशीर्वाद की मुद्रा वाली महात्मा बुद्ध की मूर्ति है। राष्ट्रपति की कुर्सी से अगर कोई लकीर खींची जाए तो वह दूसरे छोर पर स्थिति इंडिया गेट के बीचो-बीच जाकर मिलेगी।