सालभर राष्ट्रपति की अगवानी में तैयार रहते हैं आवास
शिमला और हैदराबाद के दोनों रिट्रीट सालभर राष्ट्रपति के आवभगत के लिए तैयार रहते हैं। जब भी प्रेसीडेंट इस ओर आते हैं, यहीं विश्राम करते हैं। इन आवासों में हर वक्त कड़ी पहरेदारी रहती है। एक बड़ा स्टाफ इनका रख-रखाव करता है। शिमला स्थित राष्ट्रपति आवास को द रिट्रीट बिल्डिंग कहते हैं। वहीं, हैदराबाद आवास को राष्ट्रपति निलायम नाम से जाना जाता है।