रिसर्च करें
12वीं क्लास के बाद हायर एजुकेशन के लिए आपने जो कोर्स चुना है उसके लिए पहले खुद रिसर्च करें। जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं तो इस फील्ड में आगे बढ़े। जिस कोर्स को आप चुन रहे हैं उसे करने के बाद आपके पास फ्यूचर में क्या विकल्प होंगे, कौन से कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आप कोर्स करेंगे। कितनी फीस होगी। इन सभी बातों पर अच्छी तरह से रिसर्च कर लें।