12वीं के बाद कोर्स का सिलेक्शन करते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, फ्यूचर में नहीं होगी दिक्कत

करियर डेस्क. 12वीं क्लास के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ी मुश्किल ये होती है कि वो अपना करियर किस फील्ड (choosing career ) में बनाएं। कैंडिडेट्स तब और कन्फयूज हो जाते हैं जब उनके सामने कई सारे विकल्प होते हैं। हालांकि बहुत सारे विकल्प कैंडिडेट्स के फ्यूचर के लिए अच्छे मार्ग भी खोलते हैं। ज्यादातर राज्यों में 12वीं क्लास (12th class) के एग्जाम हो चुके हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स पढ़ाई के लिए अभी से विकल्प की तलाश कर रहे हैं। हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं अपने फील्ड को किस करियर में बनाने इसका फैसला कैंडिडेट्स कैसे करें। आइए जानते हैं करियर को चुनते समय कैंडिडेट्स किन बातों का ध्यान रखें। 

Pawan Tiwari | / Updated: Apr 18 2022, 07:00 AM IST

16
12वीं के बाद कोर्स का सिलेक्शन करते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, फ्यूचर में नहीं होगी दिक्कत

 दूसरों से एडवाइज लें
12वीं के बाद आपने अपने लिए जो फील्ड चुना है उसके बारे में पहले खुद रिसर्च करें। फिर उसके बाद उस फील्ड के किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कॉलेज, कोर्स चुनने के लिए एक्सपर्ट से खुल कर बात करें। कोर्स का सिलेक्ट करते समय अपनी कमजोरी और ताकत भी ध्यान रखें। 

26

 रिसर्च करें
12वीं क्लास के बाद हायर एजुकेशन के लिए आपने जो कोर्स चुना है उसके लिए पहले खुद रिसर्च करें। जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं तो इस फील्ड में आगे बढ़े। जिस कोर्स को आप चुन रहे हैं उसे करने के बाद आपके पास फ्यूचर में क्या विकल्प होंगे, कौन से कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आप कोर्स करेंगे। कितनी फीस होगी। इन सभी बातों पर अच्छी तरह से रिसर्च कर लें। 

36

 फ्यूचर का ध्यान रखें?
किसी भी कोर्स को चुनते समय सबसे जरूरी बात होती है फ्यूचर। आप जिस कोर्स का सिलेक्शन अपने लिए कर रहे हैं उसमें पहले यह जान लें कि इस कोर्स को करने के बाद आपका फ्यूचर क्या होगा और आप कितना आगे बढ़ सकते हैं। 

46

 शहर पर फोकस नहीं करें
बहुत से कैंडिडेट्स शहर को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। आप अपना करियर चुनते समय किसी भी शहर को फोकस नहीं करें। आप फोकस उस संस्था को करें जहां से आप कोर्स करने जा रहे हैं। उस संस्था का ट्रैक रिकॉर्ड देखें ना कि शहर। 

56

किसी को देखकर अपना फील्ड तय नहीं करें
बहुत से कैंडिडेट्स, दूसरे लोगों को देखकर अपना फील्ड तय करते हैं। यह आपके लिए उपयुक्त नहीं है। यह जरूरी नहीं है कि आपने जिस फील्ड को चुना है आपको उसी तरह की सफलता मिले जितनी सामने वाली को मिली हो। क्योंकि आपकी ताकत औऱ कमजोरी उससे अलग हो सकती है। ऐसे में आप किसी भी कोर्स का सिलेक्शन किसी दूसरे को देखकर करने की जगह अपनी योग्यता के अनुसार चुनें। 

66

 
 पैरेंट्स के खुल कर बात करें
अगर आप अपना करियर अपने पैरेंट्स के कहने पर तय कर रहे हैं तो आप इसे लेकर थोड़ा सा सचेत रहें। आपके पैरेंट्स जिस कोर्स को करने के लिए कह रहे हैं उस कोर्स के बारे में अपनी ताकत देखें। अगर आप उस कोर्स को कर लेते हैं तो ही आगे बढ़ें नहीं तो आप उनसे बात करें और उन्हें समझाएं कि आप किस कोर्स को कर सकते हैं औऱ कौन सा नहीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos