करियर डेस्क. मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Happy Mother’s Day) मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं मदर्स डे की शुरुआत कब, कैसे और किसने की थी। ऐसा माना जाता है कि इंटरनेशनल मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। साल था 1912 का। दुनिया में इस दिन की शुरुआत एना जार्विस (Anna Jarvis) ने की थी। एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं। आइए हम आपको बताते हैं कैसी है एना जार्विस की स्टोरी।