इस कारण से हुई शुरुआत
एना जार्विस की मां का नाम एन रीव्स जार्विस था। एन रीव्स जार्विस के नौ बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद वो मदर्स डे नाम से एक नेटवर्क चलाती थीं। इसका मुख्य लक्ष्य था शिशु मृत्यु दर को कम करना। वो महिलाओं को इसके लिए टिप्स देतीं थी। वो चाहती थीं कि एक एक ऐसा दिन हो जो दुनिया की सभी मां के लिए हो। साल 1905 में एन रीव्स जार्विस की डेथ हो गई। जिसके बाद उन्होंने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए इस दिन की शुरुआत कर दी।