अमेरिका
अमेरिका में डॉलर चलता है। यहां की हर तस्वीर पर अलग-अलग फोटो देखने को मिलती है। जैसे एक डॉलर के नोट पर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन की तस्वीर है तो वहीं, 2 डॉलर पर तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन की, जबकि पांच डॉलर पर 16वें राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन, 10 डॉलर पर अमेरिकी ट्रेजरी के पहले सचिव एलेक्जेंडर हेमिल्टन, 20 डॉलर के नोट पर 7वें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन, 50 डॉलर पर 18वें राष्ट्रपति उलिसिस एस ग्रांट और 100 डॉलर के नोट पर बेंजामिन फ्रेंकलिन की तस्वीर छपी है।