साल 2018 की बात है जब मेंस एग्जाम (UPSC Mains Exam) से पहले अनीशा तोमर हाइपरटेंशन का शिकार हो गईं। इस बीमारी से बाहर आने के बाद उन्होंने परीक्षा दी और कुछ नंबरों से पीछे रह गईं। इसके बाद थर्ड अटेम्प्ट में उन्होंने एक बार फिर प्रीलिम्स की परीक्षा पास की। इस बार उन्होंने स्ट्रैटजी तैयार करते हुए मेंटल हेल्थ सुधारने एक छोटा सा ब्रेक लेकर फिर से पढ़ाई शुरू की, जिसका फायदा भी मिला।