- Home
- Career
- Education
- पांच सबसे अट्रैक्टिव IAS-IPS ऑफिसर्स ! इनके आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल, दिमाग भी गजब का तेज
पांच सबसे अट्रैक्टिव IAS-IPS ऑफिसर्स ! इनके आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल, दिमाग भी गजब का तेज
करियर डेस्क : यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास कर हर साल कुछ युवा IAS-IPS ऑफिसर बनते हैं। इनमें से कई काफी चर्चाओं में रहते हैं। कुछ सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं तो कुछ अपनी कार्यशैली को लेकर फेमस हैं। उन्हीं में से कुछ ऐसी भी महिला आईएएस और आईपीएस ऑफिसर हैं, जिनकी खूबसूरती के चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। इनके हर पोस्ट पर कई हजार यूजर्स कमेंट करते हैं। आज हम आपको ऐसी ही पांच महिला अफसरों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो अपनी खूबसूरती और कार्यशैली से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
मेरिन जोसेफ (Merin Joseph)
सबसे ज्यादा खूबसूरत आईपीएस अफसरों में मेरिन जोसेफ का नाम भी आता है। वे केरल के एर्नाकुलम की रहने वाली हैं। साल 2012 के यूपीएससी एग्जाम में उन्हें 188वीं रैंक मिली थी। रेप के आरोपी को सऊदी अरब से पकड़ने के बाद वे काफी फेमस हुई थीं।
टीना डाबी (Tina Dabi)
2015 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी काफी खूबसूरत हैं। इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन यूजर्स उनके फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हर फोटो को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। वर्तमान में टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर हैं।
रिया डाबी (Ria Dabi)
रिया डाबी टीना डाबी की बहन हैं। बहन की तरह उनकी भी ब्यूटी काफी चर्चा में रहती है। रिया ने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनीं। आज वे सबसे ज्यादा पॉपुलर महिला अफसरों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं।
सृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh)
2018 बैच की आईएएस ऑफिसर सृष्टि देशमुख को आज कौन नहीं जानता। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते हैं। उनको काफी लोग फॉलो करते हैं। लड़कियों की देशमुख रोल मॉडल हैं। उनकी शादी 2018 बैच के आईएएस नागार्जुन गोवडा से हुई है। सृष्टि यूपीएससी टॉपर हैं। उनकी ऑल इंडिया 5वीं रैंक थी।
नवजोत सिमी (Navjot Simi)
खूबसूरती और कार्यशैली को लेकर आईपीएस नवजोत सिमी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फोटोज को एक बार देख लगता है कि ये कोई सेलिब्रिटी ही हैं। सोशल मीडिया पर उन्हीं अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। नवजोत सिमी 2017 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं।
इसे भी पढ़ें
ये हैं देश के सबसे हैंडसम IAS अफसर ! 21 साल में ही पास की UPSC, पहले प्रयास में ही सफलता
बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं IAS अपाला मिश्रा: कर्नल की डेंटिस्ट बेटी ने ऐसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा