- Home
- Career
- Education
- ये हैं देश के सबसे हैंडसम IAS अफसर ! 21 साल में ही पास की UPSC, पहले प्रयास में ही सफलता
ये हैं देश के सबसे हैंडसम IAS अफसर ! 21 साल में ही पास की UPSC, पहले प्रयास में ही सफलता
- FB
- TW
- Linkdin
21 साल में बन गए IAS अफसर
अंसार शेख ने महज 21 साल में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। इसके साथ ही यह परीक्षा पास करने वाले वे देश के सबसे कम उम्र के IAS अधिकारी बने। यह उनका पहला प्रयास था। अब तक कम ही लोगों ने पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्हें ऑल इंडिया 361वीं रैंक हासिल हुई थी।
पिता ऑटो रिक्शा चालक, मां करती थी मजदूरी
अंसार के पिता अहमत शेख ऑटो रिक्शा चालक थे। उनकी मां खेतों में मजदूरी किया करते थे। घर में कुल छह लोगों का परिवार था। किसी तरह गुजारा होता है। अंसार की दो बहनें और एक भाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंसार जब चौथी में पढ़ रहे थे, तब एक दिन उनके पिता स्कूल पहुंच गए और पढ़ाई छुड़वाने की बात कहने लगे। इसके बाद अंसार के एक शिक्षक पुरुषोत्तम पडुलकर के समझाने के बाद उनके पिता मान गए। शिक्षक ने कहा था आपका बेटा होशियार है, आगे बड़ा नाम कमाएगा।
कभी फीस भरने तक के नहीं थे पैसे
अंसार शेख जब 10वीं में पढ़ाई कर रहे थे, तब गर्मी की छुट्टी के दौरान उन्होंने कंप्यूटर सीखने का प्रयास किया लेकिन कंप्यूटर क्लास की फीस 2800 रुपए थी। अंसार शेख की फैमिली के पास इतने पैसे तो थे नहीं। इसलिए कंप्यूटर की फीस भरने के लिए अंसार ने एक होटल में वेटर का काम शुरू कर दिया। वेटर के काम के एवज में शेख अंसार को हर महीने तीन हजार सैलरी मिलती थी। उन्हें सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक काम करना पड़ता। बीच में दो घंटे का ब्रेक मिलता तो उसी में वे कंप्यूटर क्लास जाते थे।
एक घटना ने बदल दी जिंदगी
कहा जाता है कि एक बार शेख अंसार अपने पिता के साथ बीपीएल कैटेगरी की एक योजना का लाभ लेने सरकारी दफ्तर गए हुए थे। यहां एक कर्मचारी ने उनके पिता से रिश्वत मांगी। पिता को मजबूरी में पैसे देने पड़े। जिसके बाद अंसार ने करप्शन को खत्म करने की ठानी और यहीं से उन्होंने आईएएस ऑफिसर बनने के लिए तैयारी शुरू कर दी।
शिक्षक से मिली प्रेरणा
12वीं के बाद जब अंसार कॉलेज में पढ़ाई करने पहुंचे तब एक टीचर एमपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने अंसार की काफी मदद की और उन्हें यूपीएससी और बाकी एग्जाम के बारें में विस्तार से बताया। यूपीएससी की जानकारी मिलने के बाद अंसार ने परीक्षा पास करने की ठानी और साल 2015 में जब वे पहली पर एग्जाम में शामिल हुए तब उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। उन्हें 361वीं रैंक मिली। अंसार की गिनती देश के सबसे हैंडसम आईएएस ऑफिसर में होती है।
इसे भी पढ़ें
बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं IAS अपाला मिश्रा: कर्नल की डेंटिस्ट बेटी ने ऐसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा
वर्किंग स्टाइल और लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं IPS पूजा अवाना, पापा का सपना पूरा करने पहनी वर्दी