- Home
- Career
- Education
- वर्किंग स्टाइल और लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं IPS पूजा अवाना, पापा का सपना पूरा करने पहनी वर्दी
वर्किंग स्टाइल और लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं IPS पूजा अवाना, पापा का सपना पूरा करने पहनी वर्दी
करियर डेस्क : दमदार रुतबा, गजब का लुक और जबरदस्त वर्किंग स्टाइल से अपनी अलग जगह बनाने वाली आईपीएस पूजा अवाना (IPS Pooja Awana) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। पिता का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और पास कर पुलिस अफसर बनीं। पूजा अवाना ने जिस वक्त यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास की थी, उनकी उम्र महज 22 साल थी। इतनी कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचकर उन्होंने यह बता दिया कि अगर इरादे मजबूत हो और सपना सच करना का जज्बा तो कोई भी लक्ष्य पाना नामुमकिन नहीं। आइए जानते हैं आईपीएस पूजा अवाना के यहां तक सफर की कहानी..
| Published : Oct 23 2022, 07:43 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पूजा अवाना पिता की इच्छा पूरा करने करने आईपीएस अफसर बनीं। पिता विजय अवाना का सपना था कि एक दिन उनकी बेटी पुलिस की वर्दी पहनकर अफसर बिटिया बने। पिता के सपने को पूरा करने में पूजा ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
पूजा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं। हर क्लास में उनका परसेंटेज काफी हाई रहा। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी। पहली बार साल 2010 में उन्होंने यह एग्जाम दिया। रिजल्ट सफलता वाला नहीं रहा लेकिन पूजा हताश नहीं हुईं।
दूसरे प्रयास में पूजा ने जी जान एक कर दी। कड़ी मेहनत और सही स्ट्रैटजी के साथ उन्होंने जो तैयारी की, उसका नतीजा भी शानदार रहा। दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल की और उन्हें ऑल इंडिया 316वीं रैंक मिली। आज वे IPS ऑफिसर हैं।
जब पूजा अवाना की आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी हो गई तो उनकी पहली पोस्टिंग राजस्थान के पुष्कर में हुई। वे 2012 बैच की आईपीएस अफसर हैं। अपनी वर्किंग स्टाइल और लुक को लेकर काफी फेमस हैं। कई बार तो उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को पूजा सफलता का मंत्र देती हैं। उनका कहना है कि मार्क्स कम होना या असफल होना हमें मजबूत बनाता है, न कि हताशा की ओर ले जाता है। इसलिए कभी भी असफलता से डरें नहीं। उनका डटकर सामना करें और टारगेट पाने मेहनत से पीछे नहीं हटें।
इसे भी पढ़ें
सोशल मीडिया स्टार है IAS-IFS की जोड़ी : पति महाराष्ट्र में SDM, पत्नी की तुर्कमेनिस्तान में पोस्टिंग, Photos
बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं IAS अपाला मिश्रा: कर्नल की डेंटिस्ट बेटी ने ऐसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा