- Home
- Career
- Education
- सोशल मीडिया स्टार है IAS-IFS की जोड़ी : पति महाराष्ट्र में SDM, पत्नी की तुर्कमेनिस्तान में पोस्टिंग, Photos
सोशल मीडिया स्टार है IAS-IFS की जोड़ी : पति महाराष्ट्र में SDM, पत्नी की तुर्कमेनिस्तान में पोस्टिंग, Photos
- FB
- TW
- Linkdin
अनमोल सागर महाराष्ट्र कैडर में तैनात हैं। गोंदिया जिले के देवरी में एसडीएम पद पर उनकी नियुक्ति है। वहीं, उनकी वाइफ आईएफएस कनिष्का सिंह तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबट की एंबेसी में पोस्टेड हैं। सेकंड सेक्रेटरी के साथ ही कनिष्का हेड ऑफ चांसरी का कार्यभार भी संभाले हुए हैं।
आईएएस अनमोल सागर ने बीए ऑनर्स की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से की थी। उनका सब्जेक्ट भूगोल था। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने आईएएस बनने का सपना संजोया था। 2017 में 22 साल की उम्र में पहली बार एग्जाम में शामिल हुए लेकिन असफल रहे। बाद में यह परीक्षा टॉप की।
वहीं, उनकी पत्नी कनिष्का सिंह दिल्ली की हैं। दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास की थी। उन्होंने साइकोलॉजी को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर चुना था। पहले अटेंप्ट में उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी थी। इसके बाद उन्होंने गलतियां दूर की और ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट पर फोकस किया।
अनमोल सागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। यूजर्स की हर क्वेरीज़ का जवाब देते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 40 हजार फॉलोअर्स हैं। अनमोल यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह देते हैं कि हर कंडिशन में सोच को पॉजिटिव रखें और पूरे मन से पढ़ाई करें।
कनिष्का सिंह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है। 72 हजार से ज्यादा उनके फॉलोअर्स हैं। कनिष्का कहती हैं कि गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए और जब तैयारी पूरी हो जाए तब ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट पर फोकस करना चाहिए। पति-पत्नी को उनके फॉलोवर्स काफी पसंद करते हैं और दोनों की हर फोटो पर काफी लाइक और कमेंट्स आते हैं।
इसे भी पढ़ें
बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं IAS अपाला मिश्रा: कर्नल की डेंटिस्ट बेटी ने ऐसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा
साउथ की एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ये कलेक्टर, इनकी खूबसूरती के आगे नहीं टिकतीं बड़ी-बड़ी हीरोइन