करियर डेस्क. LLB Question In hindi: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देश में अधिकांश लॉ कोर्स (Law Course) के इंटरमीडिएट सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। कानूनी शिक्षा नियामक, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने इसकी सूचना दी थी। लॉ स्टूडेंट (Law Students) वकील (Lawer) से लेकर जज (Judge) बनने तक के सपने देखते हैं। कानून की पढ़ाई को लेकर युवाओं में क्रेज कम नहीं है। जज बनने के लिए उतनी ही तैयारी करनी पड़ती है जिसके IAS, IPS बनने के लिए की जाती है। यूपीएससी की परीक्षा की तरह जज बनने के लिए प्री, मेंस और इंटरव्यू को क्लियर करना होता है। न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा ( PCS J ) इंटरव्यू काफी टफ होता है। इसके कुछ चुनिंदा सवाल और जवाब हम आपको बता रहे हैं।
यूं भी कानून की समझ देश के हर नागरिक को होनी चाहिए इसलिए ये सवाल आपके जनरल नॉलेज में काम आएंगे-