IAS इंटरव्यू दिमागी सवाल: कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है? जवाब सोचते-सोचते रह जाएंगे आप

करियर डेस्क.  IAS Interview Questions: यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) IAS-IPS अफसर बनने जमकर मेहनत करते हैं। कुछ लोग इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। इंटरव्यू काफी मुश्किल स्टेज माना जाता है। यहां कैंडिडेट्स की पर्सैनिलिटी का हिसाब-किताब रखा जाता है। ये इंटरव्यू कम इंटैरोगेशन ज्यादा लगती है। इसलिए यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में आपको इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में  करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions)  भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 6:09 AM IST

111
IAS इंटरव्यू दिमागी सवाल: कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है? जवाब सोचते-सोचते रह जाएंगे आप

जवाब. पतंग।

211

सवाल. ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात एकसाथ होते देख सकते हैं?

 

जवाब. पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है।

311

जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।

411

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर मैं जहां law and order की समस्या होगी वहां जाउंगा और रास्ते में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल कर दूंगा 

511

जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं।
 

611
711

जवाब. IAS अफसर  रवि कुमार सिहाग से ये सवाल पूछा गया था कि आपकी पोस्टिंग नागालैंड में हो जाती है और वहां एक नागा लड़की से आपको प्यार हो जाता है तो परिवार इसके खिलाफ है तो आप प्यार और परिवार में से किसे चुनोगे? 

 

इस सवाल का जवाब IAS ने बड़ी सूझबूझ से दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार और लड़की के बीच बातचीत करवाकर समस्या का हल निकलवाने की कोशिश करूंगा। बातचीत से सब हल हो जाता है। अधिकारी ने फिर पूछा कि मां-बाप नहीं माने तो किसे चुनेंगे तो IAS रवि ने कहा कि वो परिवार को चुनेंगे। 

811

जवाब: मिट्टी की मुर्गी अंडा नहीं दे सकती है।

911

सवाल: 1 रु. में 40 चिड़िया, 
         3 रु. का 1 कबूतर 
        और 5 रु. का 1 मुर्गा 
         बताओ 100 रु. में सौ पक्षी कैसे आएंगे? (लीड फोटो पर) 

 

जवाब:  2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे।

1011

सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है? 

 

जवाब. अंडा

1111

जवाब: जुबान

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos