जवाब. IAS अफसर रवि कुमार सिहाग से ये सवाल पूछा गया था कि आपकी पोस्टिंग नागालैंड में हो जाती है और वहां एक नागा लड़की से आपको प्यार हो जाता है तो परिवार इसके खिलाफ है तो आप प्यार और परिवार में से किसे चुनोगे?
इस सवाल का जवाब IAS ने बड़ी सूझबूझ से दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार और लड़की के बीच बातचीत करवाकर समस्या का हल निकलवाने की कोशिश करूंगा। बातचीत से सब हल हो जाता है। अधिकारी ने फिर पूछा कि मां-बाप नहीं माने तो किसे चुनेंगे तो IAS रवि ने कहा कि वो परिवार को चुनेंगे।