IAS इंटरव्यू सवाल: धरती पर अगर ऑक्सीजन दोगुनी बढ़ जाए तो क्या होगा? जवाब सुनकर हैरान रह गए लोग

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: देशभर में यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू की काफी चर्चा रहती है। दोस्तों, IAS इंटरव्यू को लेकर समाज में एक अलग ही भौकाल है। सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) के लास्ट स्टेज में जब कैंडिडेट् इंटरव्यू देता है खतरनाक सवालों का सामना करता है। सफल हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS की परीक्षा में कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। कई बार अधिकारी सिचुएशन के हिसाब से दिमागी सवाल पूछते हैं तो कभी कॉमन सेन्स चेक करने साइंस की पहेलियां। यूं तो ये सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन समझने में बहुत दिमाग लगाना पड़ता है। इसलिए हम आपकी इसमें मदद करने कुछ सवाल लेकर आए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए ये सवाल काम आएंगे- 

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2021 1:06 PM IST / Updated: Apr 02 2021, 06:37 PM IST
19
IAS इंटरव्यू सवाल: धरती पर अगर ऑक्सीजन दोगुनी बढ़ जाए तो क्या होगा? जवाब सुनकर हैरान रह गए लोग

अफसर बनने के बाद भी SC/ST आरक्षण लोगे?

 

कैंडिडेट का जवाब. दरअसल ये सवाल विकास मीना से पूछा गया जो IPS के पद पर कार्यरत थे और वो IAS बनने के लिए इंटरव्यू देने गए। इसका जवाब विकास मीना ने पूरी समझदारी और तर्कों से दिया उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में आरक्षण का लाभ लेना संवैधानिक तौर पर सही है। निचले समुदाय के लोगों को अच्छे पद पर होने पर भी आगे बढ़ने में शोषण और भेदभाव का सामना करना पड़ता है। अगर मेरी ऊपर समाज में आरक्षण को छोड़ बदलाव करने की जिम्मेदारी आएगी तो मैं इसमें प्रयास करूंगा। 

29

सवाल. मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है? 

 

जवाब. आइब्रो यानि भौंहे। 

39

जवाब. 1970 में रूस के वैज्ञानिकों ने धरती पर खोदना शुरू किया था लेकिन सिर्फ 12262 मीटर पहुंचकर ही मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। जमीन के अंदर का तापमान 180 डिग्री था, वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी की सतह 6400 किमी गहरी है। ऐसे में गड्ढा खोद अंतरिक्ष में जाने वाली बात बकवास है।

49

जवाब.  बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब भाई। बुजुर्ग कुणाल का पिता है। 

59

जवाब. हाल में आई वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के मुताबिक अफीम के उत्पादन के मामले में भारत चौथे नंबर पर है। यहां से 2018 में करीब 4 टन अफीम सीज किया गया। ईराम इस मामले में टॉप नंबर पर है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा अफीम लगभग 84 फीसदी अफगानिस्तान में उगाया जाता है। 
 

69

ये सवाल 2018 के यूपीएससी टॉपर अक्षत जैन से पूछा गया था। वे एक मॉक UPSC इंटरव्यू में शामिल हुए थे। उनसे अधिकारी पैनल में बैठे एक प्रोफेसर ने पूछा कि क्या आप अभी सिंगल हैं? अक्षत ने हां में जवाब दिया तो उन्होंने अपने पास रखा पानी का गिलास उठाकर अक्षत के सामने रख दिया और बोले इस गिलास को प्रपोज करो? 

 

जवाब. अक्षत ने बिना मौका गंवाए सबसे पहले कहा कि, ये फरवरी का महीना है जब पूरी दुनिया मे  वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है, इसलिए साफ दिल के एकदम साफ पानी के गिलास मैं आपसे अपने दिल की बात कहता हूं, क्या आप मेरे हमसफर बनेंगे, मैं सारी जिंदगी आपको खुश रखूंगा।  

79

जवाब. बारिश, तूफान या हिमपात होने के लिए हमें पानी और किसी प्रकार का वातावरण चाहिए होता है। लेकिन चंद्रमा का कोई वायुमंडल नहीं है यहां का कोई मौसम ही नहीं है। यहां कोई तूफान नहीं आता है। 

89

जवाब: कैंडिडेट इस सवाल को समझ गया और उसने बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर ही छलांग लगाकर परीक्षा पास कर ली।

99

IAS इंटरव्यू सवाल. किस देश की अपनी कोई आर्मी नहीं है? 

 

जवाब: दुनिया में ऐसे कई देश हैं जिन्होंने सुरक्षा के लिए सेना से ज्यादा भरोसा पुलिस पर जताया है इसलिए करीब 7 देशों में कोई आर्मी नहीं है, ये हैं- कोस्टारिका, पनामा, हैती, सोलोमन आइलैंड, नॉरु, ग्रेनेडा और वेटिकन सिटी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos