करियर डेस्क. IAS interview questions/UPSC questions लाखों बच्चे और कैंडिडेट्स हर साल सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी करते हैं। इस बार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC prelims exam 2020) 4 अक्टूबर को होना है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बच्चे दिन-रात पढ़ाई करते हैं। पर सिविल सर्विस एग्जाम पास करने के लिए आपको दिमागी रूप से भी एडवांस और शॉर्प होना होता है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को पसीना आ जाए। जनरल नॉलेज के अलावा कई बार तर्कशक्ति परखने के भी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी के भी दिमाग की बत्ती जला देते हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब Personality Test के लिए इंटरव्यू है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है।
बहरहाल यूपीएससी एग्जाम के बाद आईएएस में पूछे गए इन सवालों और उनके मजेदार जवाब (UPSC IAS Interview Tcricky Questions) को पढ़कर आपकी GK भी अच्छी हो जाएगी-