बवाल होने पर सरकार इंटरनेट कैसे बंद कर देती है? IAS इंटरव्यू में पूछे ऐसे सवाल उड़ा देते हैं दिमाग की धज्जियां

करियर डेस्क. IAS interview questions/UPSC questions लाखों बच्चे और कैंडिडेट्स हर साल सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी करते हैं। इस बार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC prelims exam 2020) 4 अक्टूबर को होना है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बच्चे दिन-रात पढ़ाई करते हैं। पर सिविल सर्विस एग्जाम पास करने के लिए आपको दिमागी रूप से भी एडवांस और शॉर्प होना होता है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को पसीना आ जाए। जनरल नॉलेज के अलावा कई बार तर्कशक्ति परखने के भी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी के भी दिमाग की बत्ती जला देते हैं।  यूपीएससी की तीसरी स्टेज में जब Personality Test के लिए इंटरव्यू है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है।

 

बहरहाल यूपीएससी एग्जाम के बाद आईएएस में पूछे गए इन सवालों और उनके मजेदार जवाब (UPSC IAS Interview Tcricky Questions) को पढ़कर आपकी GK भी अच्छी हो जाएगी-  
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 9:26 AM IST / Updated: Sep 29 2020, 04:27 PM IST
113
बवाल होने पर सरकार इंटरनेट कैसे बंद कर देती है? IAS इंटरव्यू में पूछे ऐसे सवाल उड़ा देते हैं दिमाग की धज्जियां

जवाब: नमक

213

जवाब. विधवा का रूप

313

उत्तर:  ये सवाल सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 117वीं रैंक हासिल करने वाले सूरज कुमार राय से पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया,  Leader does the righ thing, and Manager does the thing rightly. (यानी लीडर सही चीज़ करता है जबकि मैनेजर चीज़ को सही तरीके से करता है।) बोर्ड ने आगे कहा अपने उत्तर को स्पष्ट करें। तो सूरज ने कहा कि दोनों का काम एक दूसरे से काफी मिलता जुलता होता है लेकिन लीडर दिशा दिखाता है, एक मार्गदर्शक के तौर पर काम करता है, वह अपने फोलोवर्स को प्रेरित करता है और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता है। उन पर अपना प्रभाव छोड़ता है।

 

और जो मैनेजर होता है कि उसका काम थोड़ा था डिटेल्ड होता है। वह कभी-कभी छोटे-छोटे काम भी करता है। योजना भी बनाता है और आयोजन भी करता है। लक्ष्य को दिशा देता है। व्यवस्था में प्रबंधन व समन्वय स्थापित करता है। 

 

जवाब सुनकर सूरज से पूछा गया तुम क्या बनना चाहोगे, लीडर या मैनेजर? उन्होंने उत्तर दिया कि मैं एडमिनिस्ट्रेटर बनना चाहूंगा। इस सवाल का जवाब देने से उनका आईएएस में सलेक्शन हो गया था। '

413

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें। 

513

जवाब: एवरेज बंदूक की गोली की स्पीड 2500 फीट पर सेकंड होती है। लगभग 1700 मील प्रति घंटे के हिसाब से। 

613

जवाब: पृथ्वी एक निर्धारित गति से अपनी धुरी पर घूम रही है और हम भी उसके साथ उसी गति से घूम रहें हैं,इसीलिए हमें हमारा घूमना महसूस नहीं होता है । अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो निश्चित ही हम उसकी गति महसूस कर पायेंगे। पृथ्वी अपनी धुरी पर फाइटर प्लेन की लगभग दुगुनी होती है (1600kph) यह बहुत तेज गति से दौड़ रही होती है। अत: पृथ्वी के एक गति से अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण ही हम उस घूमने को महसूस नहीं कर पाते क्योंकि हम भी उसी गति से पृथ्वी के साथ घूम रहें है।

713

उत्तर: डिनर, रात का खाना।

813

जवाब: 525600 मिनट

 

913

इस सवाल का जवाब है: मई शहर का नाम है।

1013

जवाब: 17 से 30 हजार बार।
 

1113

जवाब:  अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही उठेगा कि दूर तलक पटरी को छूकर किसी को करंट लग सकता है?

 

लेकिन ऐसा नहीं है करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, Earthing system के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा। हालांकि जहां करंट छोड़ा गया है वहां मौजूद लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

1213

जवाब. कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे।

1313

जवाब. सरकार इंटरनेट सर्विस प्रोपाइडर्स (ISP) को निर्देश देती है कि वो इंटरनेट सप्लाई बंद कर दे। और अगर सरकारी टेलिकॉम कंपनी है तो कंट्रोल सरकार के अपने हाथ में होता है। प्राइवेट कंपनियों की भी लाइसेंसिग सरकार से ही होती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos