मध्य प्रदेश PCS परीक्षा आवेदन के आखिरी दो दिन, 235 रिक्तियों के लिए जानें पद, योग्यता और सैलरी

करियर डेस्क. MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 28 दिसंबर, 2020 को राज्य सेवाओं (राज्य सेवा परीक्षा) भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए। स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 11 जनवरी 2021 से शुरू हुए आवेदन की आखिरी 10 फरवरी है। यानि कि आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास बस 2 दिन शेष बचे हैं। अगर आपको एमपी राज्य सेवा आयोग में जाना है तो आज ही आवेदन कर दें। अप्रैल 2021 में प्रीलिम्स परीक्षा होने वाली है। यहां हम आपको MP PCS परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं। इसमें MPPSC एग्जाम पैटर्न, योग्यता, आवेदन शुल्क, सैलरी से लेकर आवेदन कैसे करें तक शामिल है- 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 12:46 PM IST / Updated: Feb 08 2021, 06:39 PM IST
17
मध्य प्रदेश PCS परीक्षा आवेदन के आखिरी दो दिन, 235 रिक्तियों के लिए जानें पद, योग्यता और सैलरी

MPPSC पदों का विवरण (MPPSC Recruitment Posts 2021)

 

कुल 235 पद

 

SDM और डिप्टी डायरेक्टर: 27

 

स्टेट पुलिस सर्विस और DSP के  13

 

स्कूल विभाग 1

 

जनगणना विभाग ::1

 

लेबर ऑफिस: 40

 

जेल विभाग: 9

 

राजस्व विभाग (नायब तहसीलदार) के 38 पद

 

वित्त विभाग (मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा) 18

 

असिस्टेंट लेबर ऑफिसर 88

27

MPPSC पात्रता मापदंड

 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 

 

कोई भी स्नातक या स्नातक के अंतिम वर्ष का छात्र (जो अपने परिणाम का इंतजार कर रहा है) MPPSC राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।

37

आयु सीमा (Age Limit)

 

ड्रेस पोस्ट्स के लिए: 21 – 33 वर्ष  

 

नॉन ड्रेस पोस्ट्स: 21 – 40 वर्ष   

 

आयु में छूट: सरकार के नियमों के अनुसार होगी

47

MPPSC आवेदन शुल्क (Application Fee) 
 

1. जनरल के लिए 500 रु. 

 

2. एससी, एसटी, ओबीसी और मध्य प्रदेश एक्स सर्विसमैन के लिए 250 सौ रुपये हैं। उपरोक्त शुल्क के अलावा, 50 रु.(जीएसटी सहित) पोर्टल शुल्क देय होगा।
 

57

MPPSC के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for MPPSC) 

 

अभ्यर्थी 11 जनवरी, 2021 से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

 

स्टेप 1.mppsc.nic.in पर जाए और जारी लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2. जैसे ही नया पेज खुलता है, नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और मूल व्यक्तिगत क्रेडेंशियल्स भरें
 

स्टेप 3. कैप्चा दर्ज करें और रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन लिंक पर जाएं।
 

स्टेप 4. अन्य क्रेडेंशियल्स भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, और भुगतान करें।
 

स्टेप 5. फॉर्म के सभी दर्ज विवरणों को सत्यापित करें।
 

स्टेप 6. सबमिट बटन पर क्लिक करें।

67

MPPSC चयन प्रक्रिया (Selection Process For MPPSC)

 

चयन पूरी तरह से प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में उम्मीदवार के स्कोर पर आधारित होगा। जो अभ्यर्थी एक परीक्षा में क्वालीफाई होंगे, उन्हें अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा प्रक्रिया को पार करने के लिए प्रत्येक दौर में अर्हता प्राप्त करनी होगी, अन्यथा, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। राज्य सेवा परीक्षा भी UPSC जैसे ही तीन स्टेज में होती हैं प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। तीनों स्टेज क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स विभिन्न विभागों में SDM आदि अफसरों के रूप में चुने जाते हैं। 

77

MPPSC PCS सैलरी  

 

7वें वेतन आयोग के अनुसार एमपीपीएससी में ग्रेड II की नौकरियों के लिए ग्रेड वेतन 15,800 रुपये से 39,100 रुपये तक है। इसके साथ मासिक 5400 रुपये भत्ता मिलता है। ग्रेड III नौकरियों के लिए वेतन 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक है। इसके साथ 3600 रुपये के ग्रेड पे दिा जाता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos