करियर डेस्क. Perks of ASO in the Ministry of External Affairs: दोस्तों, भारत में बेरोजगारी चरम पर है। सालों-साल लोग सरकारी नौकरियों की तैयारी में जुटे रहते हैं। वैकंसी से लेकर रिजल्ट तक का इंतजार करते हैं। क्या आप जानते हैं हम भारतीयों के दिल से ये सरकारी नौकरी का मोह क्यों नहीं छूटता? दरअसल सरकारी नौकरी में जो सुविधाएं मिलती हैं वो प्राइवेट में कभी सोच भी नहीं सकते। आज हम आपको एक ऐसी ही हाईप्रोफाइल जॉब के बारे में बताने वाले हैं। इस नौकरी को पाकर लोगों की रातों-रात किस्मत चमक जाती हैं। अरे नहीं ये सिविल सेवा नहीं है ये है SSC CGL से विदेश मंत्रालय और रेलवे में नियुक्त होने वाले असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की जॉब। ये जॉब लोगों को कम ही पता है लेकिन जिसे पता लग जाए वो प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। आज हम आपको विदेश मंत्रालय में ASO की जॉब के बारे में विस्तार से बताएंगे। परीक्षा, योग्यता, सैलरी से लेकर इनकों मिलने वाली आकर्षक सुविधाओं के भी बारे में आप जानेंगे-