बिना गारंटी के मिलेगा 1 से 50 लाख रुपए तक का लोन, ये हैं शर्तें, जानें क्या है सरकार की उद्यम क्रांति योजना

Published : Apr 08, 2022, 12:15 PM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 12:16 PM IST

करियर डेस्क. मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवकों के लिए  मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (mukhyamantri udyam kranti yojana ) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए एक लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता देना। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस योजना का लाभ किसे मिलेगा और कैसे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं? बता दें कि इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan)  ने की है। आइए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरूरी हैं और कैसे इसका लाभ ले सकते हैं। 

PREV
16
बिना गारंटी के मिलेगा 1 से 50 लाख रुपए तक का लोन, ये हैं शर्तें, जानें क्या है सरकार की उद्यम क्रांति योजना

कितने रुपए तक का मिलेगा लोन
इस योजना का संचालन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत युवाओं को दो तरह का लोन दिया जाएगा।  वो युवा जो इंडस्ट्री यूनिट लगाना चाहते हैं उन्हें सरकार के द्वारा 1 लाख लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। वहीं, जो युवा सर्विस यूनिट और रिटेल सेक्टर में खुद का बिजनेस करना चाहते हैं उन युवाओं को बिजनेस करने के लिए 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक लोन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

26

किसे मिलेगा लोन
लोन लेने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। जो कैंडिडेट्स इस लोन की शर्त को पूरा करेंगे उन कैंडिडेट्स को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। लोन लेने के लिए सबसे बड़ी शर्त है कि कैंडिडेट्स किसी भी बैंक के द्वारा डिफाल्ट घोषित नहीं किया गया हो। शर्तें इस प्रकार हैं। 
लोन लेने वाले कैंडिडेट्स का आयु 18 साल से कम और 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है।
कैंडिडेट्स की परिवार की सलाना आय 12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
तीन सालों का इनकम टैक्स रिटर्न का प्रूफ होना चाहिए। 
केन्द्र यो राज्य सरकार की किसी स्वरोजगार योजना का लाभ नहीं ले रहा हो।

36

किन बैंकों से मिलेगा लोन
इस योजना के तहत सभी पब्लिक, प्राइवेट और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लोन मिलेगा। लोन लेने वाले कैंडिडेट्स को 3 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना में तहत लोन लेने वाले कैंडिडेट्स को बैंक गारंटी नहीं देनी पड़ेगी सरकार खुद कैंडिडेट्स की गारंटी लेगी। 

46

क्या दूसरे राज्य के नागरिक भी सकेंगे फायदा
नहीं, इस योजना का लाभ दूसरे राज्य के युवाओं को नहीं मिलेगा। लोन उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनका मूल निवास प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश का होगा। इसके साथ ही उसका खुद का एकाउंट नंबर भी होना चाहिए। अगर कैंडिडेट्स का खुद का एकाउंट नहीं है तो उसे लोन नहीं मिलेगा। 
 

56

 कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डॉक्यूमेंट भी सब्मिट करने पड़ेगे। इसके लिए कैंडिडेट्स के पास आधार कार्ड, बैंक  की पासबुक, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, मध्यप्रदेश का राशन कार्ड, आईडी प्रूफ और खुद का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जरूरी है। 

66

क्या ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
हां इस योजना के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां दी गई जानकारी के आधार पर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  
 

इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कैंडिडेट्स को देनी होगी इतनी फीस

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories