पंचायती राज में कितने स्तर है?
भारत में पंचायती राज में तीन चरण शामिल हैं। इन्हें त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है। इन तीन स्तरों में ग्राम पंचायत (ग्राम स्तर पर), पंचायत समिति (मध्यवर्ती स्तर पर) और ज़िला परिषद (ज़िला स्तर पर) शामिल है। 20 लाख की जनसंख्या से अधिक के सभी राज्यों में ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर पर पंचायतें बनाई जाती हैं।