इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी

करियर डेस्क. जॉब पाने के लिए कैंडिडेट्स कई तरह के कम्पटीशन एग्जाम ( competition exam )  की तैयारी करते हैं। उसके बाद उन्हें सफलता मिलती है। लेकिन दुनिया में कई ऐसी जॉब हैं जिन्हें पाने के लिए कैंडिडेट्स को पढ़ाई की जरूरत नहीं होती है। कोई कंपनी सोने के लिए जॉब दे रही है हो तो कोई आइसक्रीम खाने की। आपको जानकार थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सच हैं दुनियाभर में कई कंपनियां हैं जो इस तरह के जॉब ऑफर कर रही हैं। आइए जानते हैं दुनिया की कुछ अजीब नौकरी (odd job) के बारे में।

Pawan Tiwari | Published : May 3, 2022 9:42 AM IST
16
इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी

सोने के लिए मिलेगी सैलरी
मलेशिया की एक कंपनी लोगों को सोने के लिए जॉब ऑफर करती है। यूनिवर्सिटी ऑफ मलेशिया के कई रिसर्चर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस जॉब के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सोने के लिए कंपनी के द्वारा हर महीने 26,500 रुपए की सैलरी दी जाती है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को केवल सोने का काम दिया जाता है। 

26

 बिस्तर में लेटे रहने वाले कर्मचारी को जॉब
फर्नीचर बनाकर बेचने वाली एक कंपनी अर्बन लैडर ने अपने मैट्रेस टेस्टर की पोस्ट के लिए एक ऐसा विज्ञापन दिया था जिसमें कहा गया है था कि कंपनी को एक ऐसे कर्मचारी की जरूरत हो जो कभी बिस्तर से उतरना ही नहीं चाहता है। वह केवल सोता रहे। 

36

गेम खेलने की जॉब
जिन लोगों को गेम खेलने का शौक होता है उनके लिए ये अच्छा मौका है। दुनियाभर में कई कंपनियां बच्चों के लिए गेम बनाती हैं। ऐसे में कंपनी गेम केलने वालों को जॉब ऑफर करती है। इसके लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पैसे भी दिए जाते हैं। कंपनी लोगों से गेम इसलिए खेलवाती है कि जाकि उसे अपने बनाए गए गेम में कमी की जानकारी मिल सके।

46

 अच्छे कपड़े पहनकर बैठने के लिए जॉब
क्या आपने सुना कि केवल अच्छे कपड़े पहनकर बैठने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी मिलती है। जी हां चीन की कई कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं जो अच्छे कपड़े सूट-बूट पहनकर बिजनेस मीटिंग में शामिल हों। इसके लिए कंपनी के द्वारा उन्हें वेतन भी दिया जाता है।

56

आइसक्रीम खाने की जॉब
दुनियाभर में कई कंपनी आइसक्रीम बनाती हैं। आइसक्रीम बनाने से पहले कंपनी इसे अपनी ही कर्मचारियों से टेस्ट करवाती हैं। इसके लिए कंपनी के द्वारा आइसक्रीम टेस्टर की नियुक्ति की जाती है। इनका काम केवल आइसक्रीम खाने का होता है। ये खाकर उसका टेस्ट बताती हैं इसके बदले में उन्हें पैसे दिए जाते हैं।  

66

रखवाली के लिए पैसे
बड़े-बड़े बिजनेस टाइकून अब आईलैंड खरीद रहे हैं। आईलैंड को खरीदने वालो को टेक केयर की जरूरत होती है। इन जॉब के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स के पास केवल एक काम होता है और वो है आईलैंड की रखवाली करना। इसके बदले में कंपनी उन्हें मोटी सैलरी भी देती है। आपको जानकार हैरानी होगी की इसके लिए कंपनी की तरफ से लाखों रुपए का पैकेज दिया जाता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos