करियर डेस्क. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Modi) ने परीक्षा पे चर्चा (Pariksha pe charcha 2022) कार्यक्रम को संबोधित किया। परीक्षा पे चर्चा का ये पांचवां एडिशन थी। कोरोना के कारण चौथा एडिशन वर्चुअल मोड में किया गया था। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पीएम मोदी (PM narendra modi) से कई तरह के सवाल किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों के साथ चर्चा में उन्हें बेहतर इंसान बनने के भी टिप्स दिए। यह कार्यक्रम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के द्वारा आयोजित किया गया था। पीएम मोदी ने इसे अपना सबसे पसंदीदा कार्यक्रम बताया। पीएम मोदी ने कहा- बहुत से लोग कहते होंगे की इस कार्यक्रम को करने की क्या जरूरत है लेकिन इस कार्यक्रम के जरिए मुझे बच्चों से मिलने का मौका मिलता है जिस कारण मेरी उम्र 50 साल कम हो जाती है। छात्रों ने पीएम से एग्जाम के साथ-साथ कई ऐसे मुद्दों पर भी सवाल किए जो हर छात्रों के लिए जरूरी है। आइए जानते हैं छात्रों ने पीएम से कैसे सवाल किए।