IAS बनकर ही राखी बंधवाने आउंगा...बहन की असफलता का भाई ने अधिकारी बनकर दिया जवाब

करियर डेस्क. Four Siblings Officers IAS-IPS Family:  सोमवार 3 अगस्त 2020 को पूरे देश में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2020) की धूम रहेगी। दुनिया भर में राखी सेलेब्रेशन (Rakshi Celebration) चलेगा और भाई-बहन की नोंक-झोक और प्यार भरी कहानियां छाई रहेगीं। पर कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जो आपको जोश-जुनून से भर देती हैं। एक ऐसे भाई की कहानी जिसने कसम खाई कि वो IAS अफसर बनकर ही अपनी बहन से राखी बंधवाने घर जाएगा। रक्षाबंधन के अवसर पर हम आपको अफसरों वाली फैमिली से मिलवाने जा रहे हैं। यहां चारों भाई-बहन IAS-IPS हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 5:19 AM IST / Updated: Aug 02 2020, 10:54 AM IST
18
IAS बनकर ही राखी बंधवाने आउंगा...बहन की असफलता का भाई ने अधिकारी बनकर दिया जवाब

जी हां सुनकर भले आपको यकीन न हो लेकिन ये सच है। एक ही परिवार में चारों भाई-बहन अधिकारी हैं। आज हम आपको उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज के अधिकारी परिवार की कहानी सुनाने जा रहे हैं। बहन फेल क्या हो गई भाई ने ठान लिया कि, अब वो IAS अफसर बनकर ही उनसे राखी बंधवाने आएगा। 

 

28

ये कहानी है मिश्रा परिवार की जिसमें दो भाई और दो बहनों ने तीन साल के अंदर सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करके इतिहास रच दिया था। प्रतापगढ़ में रहने वाले अनिल मिश्रा बतौर मैनेजर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में काम करते थे। वे अपनी पत्नी कृष्णा मिश्रा और चार बच्चों योगेश, लोकेश, क्षमा और माधवी के साथ दो कमरों के घर में रहे। अनिल मिश्रा की एक ही तमन्ना थी कि उनके चारों बच्चे बड़े होकर उनका नाम रोशन करें। चारों बच्चे पढ़ाई में भी अच्छे थे। ऐसे में उन्होंने प्रतिष्ठित सिविल सेवा में जाने का फैसला लिया।

38

उसी दिन ठान लिया कि सबसे पहले खुद IAS बनकर दिखाऊंगा, जिससे अपने छोटे भाई-बहनों को प्रेरणा दे सकूं। मैं अगली बार बहनों से राखी बंधवाने आउंगा तो आईएएस बनकर ही। फिर मैंने तैयारी शुरू की और फर्स्ट अटेंप्ट में ही IAS बन गया। इसके बाद मैंने छोटे भाई-बहनों का मार्गदर्शन किया।'' योगेश रिजर्व लिस्ट में सीएसई 2013 में चुने गए थे उनकी सफलता ने तीनों भाई-बहनों के लिए प्रेरणा बनी।

48

योगेश के बाद माधवी ने CSE 2014 with AIR 62 क्लियर किया। इस बीच, लोकेश ने सीएसई 2014 में रिजर्व लिस्ट में अपना नाम भी पाया हालांकि, उसे खुद पर भरोसा था और उसने इसे एक और शॉट देने का फैसला किया। चार भाई बहन में सबसे बड़े हैं योगेश मिश्रा, जो IAS हैं। कोलकाता में राष्ट्रीय तोप एवं गोला निर्माण में प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं।

58

2nd नंबर पर हैं बहन क्षमा मिश्रा, जो IPS हैं। उन्होंने कर्नाटक में तैनाती मिली। 3rd नंबर पर हैं माधवी मिश्रा, जो झारखंड कैडर की IAS रही और केंद्र के विशेष प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में भी तैनात रहीं। 4th नंबर पर हैं लोकेश मिश्रा वो भी IAS बनकर परिवार का नाम रोशन कर चुके हैं।

68

चारों भाई-बहनों की जिंदगी में संघर्ष भी कम नहीं रहा है। माधवी बताती हैं, चारों भाई-बहनों में उम्र का फर्क बहुत ज्यादा नहीं है। सभी एक-दूसरे से एक साल छोटे-बड़े हैं। वो एक साथ रहकर पढ़ाई करते और सिविल सर्विस की तैयारी करते थे। सिर्फ 2 कमरों का मकान था अगर कोई मेहमान आ गया तो सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी। पर चारों-भाई बहनों ने मुश्किलों को हराकर अपना लक्ष्य पाया।

78

पिता अनिल मिश्रा ने कहते हैं कि, उन्हें अपने बच्चों पर बहुत गर्व है, उनके चारों बच्चो में बहुत प्यार है। प्रशासनिक सेवा में रहने के दौरान भी वो रक्षाबंधन, होली आदि पर जरूर इकट्ठा होते हैं।

88

पूरे गांव में इस अधिकारी परिवार का काफी बोलबाला है। हर कोई ये सुनकर हैरान हो जाता है कि, एक ही परिवार में चारों बच्चे अधिकारी हैं। बच्चों ने मां-बाप का सिर आसमान से भी ऊंचा कर दिया है। लड़कियां पुलिस अफसर हैं तो बेटे IAS अफसर बन देश की सेवा कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos