प्रतापगढ़ का छोटा सा कस्बा है लालगंज और यहीं का छोटा सा गांव है इटौरी। यहीं से आते हैं अनिल प्रकाश मिश्रा, जो कि ग्रामीण बैंक में प्रबंधक हैं। दो कमरे के छोटे से मकान में उनकी फैमिली रहती थी, जिसमें कुल 6 सदस्य थे। पत्नी और दो बेटे-दो बेटियां। मिश्रा परिवार गांव की प्रेरणा हैं क्योंकि अनिल मिश्रा के सभी बेटे-बेटियां IAS और IPS है।