करियर डेस्क. अपने क्षेत्र में कामयाबी एवं विशिष्टता हासिल करने वाले और लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाले 141 लोगों को 8 नवंबर 2021 को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने देश के इन विभूतियों को अपने हाथों से पद्म पुरस्कारों (Padma awards) से सम्मानित किया। इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें पहली बार ही सुना गया होगा। इन लोगों ने अपने समाज के लिए ऐसा काम किया है जो हम सभी के लिए प्रेरणा है। कोई सामाजिक कुरीतियों से लड़ा, कोई बने-बनाए सिस्टम से, कोई कला के क्षेत्र में आगे बढ़ा तो किसी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग तरह की क्रांति शुरू की। आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में।