करियर डेस्क. साल 2021 में कोरोना वायरस (Covid 19) के कारण एजुकेशन (education) के फील्ड में गहरा असर पड़ा। ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन क्लास (Online Class) चलाते रहे तो कई जगहों पर एग्जाम भी ऑनलाइन हुए। कोरोना के कारण कई सेक्टर पर बुरी तरह से असर पड़ा लोगों को बेरोजगार भी होना पड़ा। लेकिन कुछ ऐसे फील्ड थे जिसकी डिमांड बनी हुई थी। चाहें वह नौकरी के लिए हो या फिर एजुकेशन के लिए। कई ऐसे कोर्स भी सामने आए जिनकी डिमांड बढ़ी तो कई कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स के मन में संदेश भी रहा। आइए जानते हैं 2021 में किन कोर्सों को करने वाले युवाओं की सबसे ज्यादा डिमांड रही।