Round-Up 2021: इन फील्ड में नहीं हुई नौकरी की दिक्कत, कोरोना काल में भी सबसे ज्यादा थी इनकी डिमांड

Published : Dec 18, 2021, 01:34 PM IST

करियर डेस्क.  साल 2021 में कोरोना वायरस (Covid 19) के कारण एजुकेशन (education) के फील्ड में गहरा असर पड़ा। ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन क्लास (Online Class) चलाते रहे तो कई जगहों पर एग्जाम भी ऑनलाइन हुए। कोरोना के कारण कई सेक्टर पर बुरी तरह से असर पड़ा लोगों को बेरोजगार भी होना पड़ा। लेकिन कुछ ऐसे फील्ड थे जिसकी डिमांड बनी हुई थी। चाहें वह नौकरी के लिए हो या फिर एजुकेशन के लिए। कई ऐसे कोर्स भी सामने आए जिनकी डिमांड बढ़ी तो कई कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स के मन में संदेश भी रहा। आइए जानते हैं 2021 में किन कोर्सों को करने वाले युवाओं की सबसे ज्यादा  डिमांड रही।  

PREV
15
Round-Up 2021: इन फील्ड में नहीं हुई नौकरी की दिक्कत, कोरोना काल में भी सबसे ज्यादा थी इनकी डिमांड

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 
वर्ष 2021 में सबसे ज्‍यादा डिमांड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रही। जानकारों का कहना है कि कि इस कोर्स की डिमांड पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है। कोरोना के बाद भी इसपर कोई असर नहीं पड़ा है। इसका कारण है कि मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सॉफ्टवेयर कंपनियों, ई.कॉमर्स कंपनियों, मोबाइल कंपनियों और मेडिकल डायग्नोसिस आदि के क्षेत्र में, हर ओर इस स्किल के जानकारों की मांग देखी गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कोर्स करने के लिए कंप्यूटर साइंस, आइटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में डिग्री होना आवश्यक है। 

25


साइबर सिक्युरिटी 
साइबर सिक्युरिटी भी बीते कई सालों से टॉप पर ट्रेंड कर रहा है और लगातार बढ़ रही है। आइटी फर्म्स से लेकर कॉरपोरेट कंपनियों, लॉ फर्म्स, पब्लिक-प्राइवेट बैंक, टेलीकॉम कंपनियों तथा स्कूल-कॉलेजों में इन्हें बड़ी संख्या में नौकरियां मिलीं। 

35

डेटा एनालिटिक्स 
यह कोर्स भी युवाओं के बीच काफी डिमांडिंग है। इसकी एक वजह यह भी रही कि अभी इस क्षेत्र में स्किल गैप होने के कारण छात्रों के लिए मौके अधिक हैं। भारत के अलावा डेटा साइंटिस्ट की मांग आजकल अमेरिका में बहुत ज्यादा है। साथ ही, यह टॉप हाई पेइंग नौकरियों में से है, जहां लोगों को लाखों में सैलरी मिलती है। 

45

डिजिटल मार्केटिंग
कोरोना ने मार्केटिंग के जरिए को पूरी तरह बदल दिया है, आज के समय में सभी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग पर ध्‍यान दे रही हैं। इस साल भी बिजनेस कंपनियों में सोशल मीडिया मैनेजर और ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स जैसे प्रोफेशनल्स की मांग रही।

55

 नर्सिंग 
कोरोना ने इस क्षेत्र को और डिमांडिंग बना दिया है, पिछले एक साल में लाखों लोगों को इस क्षेत्र में जॉब्‍स मिली हैं। बारहवीं करने के बाद अगर आप भी मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो आप डिग्री या डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए इंट्रेंस टेस्ट भी देना पड़ सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें- SSC Exam 2022 Calendar: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

MP में इसी सत्र से बोर्ड पैटर्न पर होंगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं, 12 साल बाद फिर हुआ बदलाव

Recommended Stories