सवाल- शाहजहां ने सफेद ताजमहल ही क्यों बनाया?
जवाब- सफेद एक आकर्षक का रंग है। बहुत से एसिड का प्रभाव मकराना के मार्बल में असर नहीं करता है। शाहजहां ने सफेद कलर की चुना ये उनका फैसला हो सकता है। लेकिन मकराना का मार्बल अन्य जगह के मार्बल से बेहतर माना जाता है।