इन 5 टिप्स से बनेगी RRB NTPC परीक्षा में जबरदस्त रैंक, नए कैंडिडेट्स के लिए है पावरफुल सक्सेज स्ट्रेटजी

करियर डेस्क. RRB NTPC Exam Success Tips: (रेलवे भर्ती बोर्ड) की ओर से NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) और ग्रुप-D की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। लंबे समय से रेलवे की नौकरी के इंतजार में टकटकी लगाए युवाओं को उम्मीद की किरण नजर आई है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़े चिंतित हैं तो अब आप चिंतामुक्त हो जाइए। आज हम आपको रेलवे की परीक्षा पास करने के 5 रामबाण ट्रिक्स बताएंगे। 

 

इन ट्रिक्स की मदद से आप परीक्षा तो क्वालिफाई करेंगे ही साथ ही परीक्षा में आपकी रैंक भी बहुत अच्छी आएगी।  
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 9:58 AM IST

19
इन 5 टिप्स से बनेगी RRB NTPC परीक्षा में जबरदस्त रैंक, नए कैंडिडेट्स के लिए है पावरफुल सक्सेज स्ट्रेटजी

इन ट्रिक्स की मदद से आप परीक्षा तो क्वालिफाई करेंगे ही साथ ही परीक्षा में आपकी रैंक भी बहुत अच्छी आएगी।

29

1. पूरे सिलेबस को अच्छे से जान लें 

 

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको पूरा सिलेबस जानना जरूरी है। कभी-कभी छात्र अपने आत्मविश्वास के चलते काफी सारी गलतियां कर जाते हैं। पूरे सिलेबस को जाने बगैर अंदाजन  जो सही लगता है पढ़ते जाते हैं। जिसके कारण कई अनावश्यक चीजें पढ़ लेते हैं जिसकी परीक्षा में जरूरत भी नहीं पड़ती। इस वजह से वो बहुत सारे महत्वपूर्ण टॉपिक्स को नहीं पढ़ते हैं।  

39

2. आसान प्रश्नों को पहले हल करें 

 

छात्रों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि वो परीक्षा के दौरान कठिन प्रश्नों के क्रम को समझ नहीं पाते। वो लाइन से प्रश्न सॉल्व करने के चक्कर में कठिन प्रश्नों पर ज्यादा वक़्त बर्बाद कर देते हैं। इसलिए मैं यहां आपको सलाह दूंगा कि आप परीक्षा के दौरान कठिन प्रश्नों पर वक़्त बर्बाद ना करें। बल्कि आसान प्रश्नों को पहले सॉल्व कर लें। 

49

इससे आपके समय की भी बचत होगी और आपके परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास की भी अनुभूति होगी। आपको परीक्षा में समय का विशेष ध्यान रखना। क्योंकि रेलवे की परीक्षा में आपको 90 मिनट का ही समय मिलता है, उसी में आपको 100 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। इसलिए आपको स्पीड सही रखना होगा।

59

The Karnataka government on Saturday prohibited Class 9 to 12 students from visiting schools and pre-university colleges to meet teachers in the wake of COVID-19 pandemic.

69

3. करंट अफेयर्स पर ज्यादा फोकस करें 

 

बता दें कि रेलवे की दोनों परीक्षा NTPC और ग्रुप-D में जनरल अवेयरनेस सेक्शन का बड़ा महत्व है। NTPC की परीक्षा में जहां इसमें क्रमशः सीबीएट 1 और सीबीटी 2 में 40 और 50 अंक के प्रश्न आते हैं। वहीं RRB ग्रुप-D की परीक्षा में इससे 30 अंक के प्रश्न आते हैं। इसलिए आपको जनरल अवेयरनेस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। यह सेक्शन स्कोर बूस्ट करने में मदद करते हैं।

79

आपको जनरल अवेयरनेस बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस विगत 1 वर्ष के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में अच्छे से जान लें। इसके साथ ही आप प्रतिदिन समाचार पत्र और न्यूज़ मैगज़ीन को पढ़ने की आदत बना लें।

 

 

(Demo Pic)

89

4. गणित के फॉर्मूलों की लिस्ट बना लें 

 

ज्यादातर छात्रों को रेलवे की परीक्षा में गणित सेक्शन में परेशानी होती है। कुछ छात्र फॉर्मूलों को याद करने से घबराते हैं तो कुछ छात्र सिलेबस को देखकर ही नर्वस हो जाते हैं। लेकिन यहां मैं आपको बता दूं कि गणित सेक्शन बहुत सरल है। आपको बस इसके लिए कुछ शॉर्टकट ट्रिक्स सीखने हैं। साथ ही अगर आपको फॉर्मूलों को याद करने में परेशानी हो रही है तो आप एक लिस्ट बना लें। जिसमें सभी टॉपिक्स के फॉर्मूलों को एक जगह लिख लें। इससे आपको प्रैक्टिस में भी सहायता मिलेगी और अंतिम परीक्षा के समय सारे फॉर्मूले याद भी रहेंगे। 

99

5. पुराने पेपर प्रैक्टिस करें
 

एक कहावत है- "करत करत अभ्यास से, जड़मति होत सुजान।" इसका अर्थ है लगातार अभ्यास करने से मूर्ख व्यक्ति भी कुशलता प्राप्त कर लेता है। इसलिए यदि आपको परीक्षा में बेस्ट रिजल्ट प्राप्त करना है तो सबसे आसान तरीका है जितना ज्यादा हो सके प्रैक्टिस करें। अगर आप प्रैक्टिस के लिए पुराने कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों का उपयोग करते हैं तो आपको परीक्षा क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता। पुराने प्रश्नपत्रों से प्रैक्टिस करने से आपको एग्जाम के सही पैटर्न की जानकारी हो जाएगी। साथ ही आप आसानी से अपने क्षमता का आकलन भी कर सकेंगे।  

 

(Demo Pic)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos