JOBS: 8वीं पास के लिए आंगनबाड़ी तो12वीं पास के लिए सेना में बंपर, पढ़ें 5 सरकारी नौकरियों की डिटेल्स यहां

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक पूरा पैकेज लेकर हम हाजिर हैं। अगर आप इंजीनियर हैं या 8वीं पास हैं सब तरह की नौकरी हम आपको बताएंगे। देश के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मौजूद हैं। इसमें आर्मी में भर्ती होने से लेकर महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी तक की नौकरी की जानकारी है। तो आइए जानते हैं सरकारी नौकरी के बारे में पूरी डिटेल्स-

 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 1:17 PM IST
16
JOBS: 8वीं पास के लिए आंगनबाड़ी तो12वीं पास के लिए सेना में बंपर, पढ़ें 5 सरकारी नौकरियों की डिटेल्स यहां

इंजीनियर की भर्ती

 

ITI लिमिटेड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के 40 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया 6 मार्च, 2021 से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 18 मार्च 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

 

18 मार्च 2021 को आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अंकों और उम्र सीमा में छूट है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों को चयनित किया जाएगा और उसके आधार पर फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी। कैंडिडेट्स आईटीआई की वेबसाइट https://itiltd.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

26

10 पास के लिए रिज़र्व बैंक में भर्ती

 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI Office Attendant 2021) ने ऑफिस अटेंडेंट के 841 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 24 फरवरी 2021 से 15 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स, संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश से 10 वीं कक्षा (एसएससी / मैट्रिकुलेशन) पास हो। 1 फरवरी 2021 को सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। 

 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) के आधार पर किया जाएगा। ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई करें। RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा तिथि 09 अप्रैल और 10 अप्रैल 2021 दी गई हैं।

36

12वीं पास के लिए आर्मी भर्ती

 

दिल्ली और हरियाणा के युवा भारतीय सेना में भर्ती होने तैयारी कर लें। भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा पदों के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। अंतिम तिथि 13 मार्च है। इस भर्ती रैली में दिल्ली के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात और पलवल के युवा भी शामिल हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 14 मार्च से एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

 

12वीं पास होने के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ डी फार्मा का सर्टिफिकेट साथ ही स्टेट फार्मेसी काउसंसिल/फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी फार्मा पास करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

46

भर्ती रैली की तिथि- 18 मार्च से 25 मार्च
भर्ती रैली स्थल - इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, ऊना, हिमाचल प्रदेश

आयु सीमा- 19 से 25 वर्ष
लंबाई- 170 सेंटीमीटर
सीना- बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 77+5 सेंटीमीटर

 

सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दें।

 

56

टीचर्स की बंपर भर्ती

 

चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना स्थल में विभिन्न विषयों के टीजीटी, पीजीटी, प्राइमरी शिक्षकों सहित कई अन्य पदों पर भर्तियां हो रही हैं। कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होने वाली ये भर्तियां बिना किसी परीक्षा के, वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होंगी। शिक्षक की नौकरी तलाश रहे युवा 22 से 24 मार्च तक वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय में वॉक-इन इंटरव्यू सुबह 9.30 से शुरू होंगे अभ्यर्थी सुबह 8.30 बजे से 10:30 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं।


अभ्यर्थियों को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए विद्यालय की वेबसाइट afshighgrounds.kvs.ac.in पर दिए गये निर्धारित आवेदन प्रोफोर्मा पर 18 मार्च 2021 तक आवेदन कर आवेदन करना है। अधिक जानकारी के लिए https://afshighgrounds.kvs.ac.in/school-announcement नोटिफिकेशन पढ़ें और अप्लाई करें।

 

66

8वीं पास आंगनबाड़ी भर्ती

 

महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक ने कर्नाटक आंगनबाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बेल्लारी जिले में 170 सेविका और सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
 6 मार्च 2021 से आवेदन शुरू हो गए हैं और अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2021 है। सहायका (Helper)- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कक्षा 8वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

 

सेविका (Worker)- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं का सर्टिफिकेट हो। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://anganwadirecruit.kar.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos