JOBS: 10वीं पास से लेकर ITI तक के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, पढ़ें योग्यता से लेकर सैलरी तक की डिटेल्स

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हम आपके रेलवे, सहकरी बैंक से लेकर भारतीय खाद्य निगम बंपर भर्ती बताने वाले हैं। अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं तो आप भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ग्रेजुएशन लेवल के युवाओं के लिए नौकरी के शानदार मौके हैं। ITI पास कैंडिडेट्स मैकेनिक आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं और कैसे करें अप्लाई-

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 12:05 PM IST / Updated: Mar 21 2021, 05:37 PM IST

17
JOBS: 10वीं पास से लेकर ITI तक के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, पढ़ें योग्यता से लेकर सैलरी तक की डिटेल्स

बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर की भर्ती

 

सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड ने बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर (Business Development Officer)  के पदों पर भर्ती निकली है। कुल 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही सेल्स और मार्केटिंग में एक साल का अनुभव भी। अधिकतम उम्र 27 वर्ष मान्य है। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और  इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 750 रुपए शुल्क देना होगा। कैंडिडेट्स, बैंक की अधिकारिक वेबसाइट saraswatbank.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

27

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

 

कर्नाटक स्टेट को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन लिमिटेड (KSCCF) ने अकाउंटेंट, फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट, सेल्स असिस्टेंट, टाइपिस्ट, चपरासी और जूनियर फार्मासिस्ट के पदों  के लिए नोटिफिकेशन जारी कर किया है। कुल 45 पदों पर भर्ती होनी हैं। कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास हो या उसके समांतर किसी संस्थान से SSLC/PUC/ डिग्री / डिप्लोमा हो। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी  तारीख 5 अप्रैल 2021 है। कैंडिडेट्स http://recruitapp.in/ksccf2021 पर जाकर अप्लाई करें।

37

AGM और MO पदों पर भर्ती

 

भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने AGM और MO के पदों पर भर्ती (FCI Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 89 पदों को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो। उम्र 28 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

47

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसके बाद इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को 1,80,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है। कैंडिडेट्स FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 1 मार्च 2021, सुबह 10 बजे से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 31 मार्च, 2021, शाम 4 बजे तक

57

8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे में भर्ती

 

भारतीय रेलवे की ओर से 8वीं पास, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियां निकाली गई है। भारतीय रेलवे के डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स (डीजल रेल इंजन आधुनिकीकरण कारखाना, पटियाला) ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिटर और वेल्डर आदि पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैंडिडेट्स को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास और साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

 

67

सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच हो। dmw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन करें।

 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 12 मार्च, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 31 मार्च, 2021

77

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भर्ती

 

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 36 पदों पर भर्ती हैं। कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पर्यावरण इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दो साल का अनुभव भी होना चाहिए। बाकी पदों की योग्यता जानने नोटिफिकेशन पढ़ें। उम्रसीमा 22 से 37 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। कैंडिडेट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bspcb.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 2 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 मार्च 2021

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos