Sarkari Naukari: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

करियर डेस्क. बेरोजगारी की समस्या तो देश में है ही लेकिन सरकार समय-समय पर वैकेंसी भी निकाल रही है। देश के विभिन्न राज्यों में कई क्षेत्रों में बंपर भर्ती निकली हैं। इसलिए अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए, केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों से संबद्ध सरकारी विभागों और सरकार की ओर से संचालित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सरकारी नौकरियां हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में कई सरकारी भर्तियां निकली हैं। इनमें से कई तो ऐसी हैं जहां लाखों तक की सैलरी मिलेगी। जम्मू-कश्मीर, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में बंपर भर्तियां निकली हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2021 12:39 PM IST / Updated: Mar 29 2021, 06:17 PM IST
17
Sarkari Naukari: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

साइट इंस्पेक्टर की भर्ती

 

आवास एवं शहरी मामलों के अंतर्गत आने वाले एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड में साइट इंस्पेक्टर की भर्ती हैं। 120 पदों पर भर्ती होनी है। कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके अलावा चार साल कार्य का अनुभव भी मांगा गया है। एनबीसीसी में साइट इंस्पेक्टर के पदों आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।  चयनित आवेदकों को 31000 रुपये प्रतिमाह बतौर वेतन दिया जा सकता है।  कैंडिडेट्स nbccindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

27

BECIL में कंसल्टेंट की भर्ती 

 

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (BECIL) में कंसल्टेंट के कुल 07 पदों पर भर्ती निकली हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 29 मार्च 2021 है। विभिन्न पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती होने वाली उम्मीदवारों को 50,000 से 1,00,000 /- रुपए सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स  आधिकारिक वेबसाइट, becil.com  पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
 

37

मेडिकल स्पेशलिस्ट की भर्ती

 

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल (SAIL) ने मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट के 46 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट सेल की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर उपलब्ध है। इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को ओडिशा, झारखंड और मध्यप्रदेश स्थिति सेल (SAIL) की विभिन्न खदानों के मैटेरियल डिविजन में तैनात किया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर- बीडीएस और एमबीबीएस की डिग्री के साथ डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन। साथ में कम से कम एक साल कार्य का अनुभव भी। जनरल/ओबीसी/इडब्लूएस के लिए 500 रुपये, एससी/एसटी/दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

47

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने और अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लगाने के साथ दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी के साथ स्पीड पोस्ट करना है। इस पते पर भेज दें-

DGM [Pers], रॉ मैटिरियल्स डिविजन, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया Ltd, 6th फ्लोर, इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग, 10 Camac स्ट्रीट, कलकत्ता- 700017 (वेस्ट बंगाल)

स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से आवेदन भेजने की अंतिम तिथि - 7 मई 2021

57

ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर की भर्ती

 

राजस्थान डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) में  ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर (BPS) के 138 पदों पर भर्तियां निकली हैं। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dsrvs.com पर जाकर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

 

भर्ती की जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 15 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क की अंतिम तारीख- 15 अप्रैल 2021

67

प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती 

 

पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग में प्री प्राइमरी शिक्षकों के 8393 पद भरे जाने हैं। अब आवेदन 21 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 21 दिसंबर 2020 को ही समाप्त हो चुकी थी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये व एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है। प्री प्राइमरी शिक्षक पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होने के साथ नर्सरी टीचर एजुकेशन में डिप्लोमा मांगा गया है। 12वीं में न्यूनतम 45% अंक होने जरूरी हैं। साथ में अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा में पंजाबी भाषा भी पढ़ा होना जरूरी है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये व एससी/एसटी के लिए 500 रुपये है। कैंडिडेट्स बोर्ड की वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर आवेदन कर दें। 

77

मद्रास हाईकोर्ट में भर्ती 

 

मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 374 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास, तो कुछ पदों के लिए 12वीं पास निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है। कैंडिडेट्स अधिकारिक वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos