करियर डेस्क. UPSC Success Tips: इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 27 जून को होनी है। यूपी पीसीएस की परीक्षा भी जून में ही संभावित है। ऐसे में कैंडिडेट्स इसके लिए तैयारी में जुटे होंगे। अपनी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए आपको टॉपर्स के टिप्स फॉलो करने चाहिए। इसलिए हम निधि बंसल की सक्सेज स्टोरी के साथ उनके यूपीएससी टिप्स भी लेकर आए हैं। मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे कैलारस की रहने वाली निधि बंसल एक साधारण परिवार से आती हैं। NIT त्रिची से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट निधि एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करती थीं परन्तु अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं थी। इसलिए उन्होंने UPSC की तैयारी करने का फैसला किया। निधि दूसरे प्रयास में IPS बनीं और बाद में IAS अधिकारी। अपनी जर्नी से सबक लेकर उन्होंने छात्रों के लिए जरूरी टिप्स साझा किए हैं। आइये जानते हैं उनकी तैयारी की रणनीति और उम्मीदवारों के लिए उनकी सलाह।