सरकारी जॉब का मौका: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर नौकरी, SSC, आर्मी, शिक्षा विभाग में वैकेंसी

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरी मौके आए हैं। केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बंपर वैकेंसी निकली हैं। ये भर्तियां 10 हजार के करीब पदों पर की जाएंगी। इसमें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में 1,411 पद, आर्मी में 155 पद, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) में 1,166 पद और राजस्थान शिक्षा विभाग में 6,007 पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले यहां हर डिटेल्स चेक करें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 1:05 PM IST
15
सरकारी जॉब का मौका: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर नौकरी, SSC, आर्मी, शिक्षा विभाग में वैकेंसी

SSC में वैकेंसी
SSC ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1,411 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई है। SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर  एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा। उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस होना चाहिए। इन पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 30 साल तक होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवार को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

25

पावरग्रिड में वैकेंसी
सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में भी सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। 1166 पदों पर निकली भर्ती में लखनऊ, पटना, गुड़गांव, फरीदाबाद, जम्मू, कोलकाता, शिलांग, भुवनेश्वर, नागपुर, वडोदरा, हैदराबाद और बेंगलुरु यूनिट में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति होगी। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 31 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशन सर्टिफिकेट के मार्क्स के आधार पर चयन होगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस और एग्जीक्यूटिव की सैलरी 15,000 रुपए और डिप्लोमा अप्रेंटिस को हर महीने 12,000 रुपए मिलेंगे।
 

35

आर्मी में भर्ती
इंडियन आर्मी में कुक और हेल्पल के 155 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जिसमें मध्य कमान के लिए 88 पद और दक्षिण कमान के लिए 67 पद शामिल हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए। भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। रिटेन, फिजिकल और स्किल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। आवेदक की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी। चयन होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 19,900 रुपए से लेकर 20,500 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

45

ESIC में फैकल्टी पदों पर भर्ती
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ESIC ने फैकल्टी के 491 पदों पर भर्तियां निकाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए सेलेक्शन  किया जाएगा। उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 18 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर द रीजनल डायरेक्टर ESI कारपोरेशन, पंचदीप भवन सेक्टर 16, लक्ष्मी नारायण मंदिर फरीदाबाद 121002, हरियाणा, इस पते पर भेज दें। इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। एमडी-एमएस के स्टूडेंट्स इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य होंगे।
 

55

राजस्थान शिक्षा विभाग में भर्ती
राजस्थान शिक्षा विभाग में 6,007 पदों पर PTI टीचर पदों पर भर्ती निकली  है। 5,546 पदों पर 22 जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख है, जबकि बाकी बचे 461 पदों पर कैंडिडेट्स 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  25 सितंबर को परीक्षा का आयोजन होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2022: NHAI, AAI, Railway, HPCL, ITBP में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल्स

सरकारी नौकरी में गोल्डन चांस: यूपी में ग्रुप सी की बंपर भर्ती, प्रोफेसर, फार्मासिस्ट और कांस्टेबल बनने के मौके

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos