Bihar Police Recruitment 2020:
बिहार पुलिस (Bihar Police) में हजारों पदों पर वैकेंसी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और सर्जेंट (Sergeant) के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन (BPSSC) ने ये वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वैकेंसी में कुल पदों की संख्या 2213 है, जिसमें पुलिस सब इंस्पेक्ट के 1998 पद और सर्जेंट के 215 पद हैं।
इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये प्रति माह से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2020 है। उम्मीदवार apply-bpssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये और एस, एसटी व अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।