SSB में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल की वैकेंसी; आर्मी, रेलवे सहित सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी पढ़ें यहां

करियर डेस्क.  SSB Constable Recruitment 2020: एसएसबी में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है। यह पद महिला और पुरुष दोनों के लिए है। पदों की कुल संख्या 1522 है। आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। आइअ जानते हैं बाकि किन क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां मौजूद हैं। इन नौकरियों से जुड़ी सभी डिटेल्स हम आपको बता रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 8:12 AM IST
15
SSB में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल की वैकेंसी; आर्मी, रेलवे सहित सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी पढ़ें यहां

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में वैकेंसी: 
 

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी जारी की है। इन पदों पर बीई/बटेक/डिप्लोमा किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जारी पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। उम्मीदवारों को आवदेन पत्र दिए गए निर्देशों के अनुसार ईमेल head.hrd@dfrl.drdo.in पर 10 अक्टूबर से पहले करना होगा। इन पदों पर अप्लाई किए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू से किया जाएगा। 

25

Indian Railways Jobs 2020: 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं और 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिये सुनहरा मौका है। रेल मंत्रालय के इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री ने विभिन्‍न अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्‍य उम्‍मीदवार ICF की आधिकारिक वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर को समाप्‍त हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये अपरेंटिस के 1000 पदों पर भर्त‍ियां होंगी। बता दें कि इन पदों पर हायर एजुकेशन, मसलन इंजीनियरिंग, डिग्री, डिप्‍लोमा आदि के छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं।

 

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: 4 सितंबर 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 25 सितंबर 2020

35

RSMSSB Stenographer Recruitment 2020: 

 

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है, जिस पर आवेदन करने का आज यानी 24 सितंबर को आखिरी मौका है। इन पदों पर भर्ती के लिए 1211 वैकेंसी निकाली गई है, जिन पर 12वीं पास के साथ कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीवार आज ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

स्टेनोग्राफर के पदों पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के उम्मीवार आवेदन के पात्र होंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में रियायत दी गई है। सभी वर्ग के लिए आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2019 से की जाएगी। RSMSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टेनोग्राफर के पदों पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलवा कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में 'O' या हायर लेवल सर्टिफिकेट कोर्स या COPA/ DPCS सर्टिफिकेट या डिग्री/डिप्लोमा होना भी आवश्यक है।
 

45

UPPSC में विभिन्न पदों पर वैकेंसी

 

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 610 वैकेंसी निकाली हैं। ये वैकेंसी इंजीनियर, वेटिंग ऑफिसर, वेटनेरी मेडिकल ऑफिसर, माइंस ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, मेडिकल ऑफिसर, ज्वॉइंट डायरेक्टर आदि पदों के लिए हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता पद के अनुसार भिन्न हैं। हर पद के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 अक्टूबर 2020 है। आवेदन प्रक्रिया 05 सितंबर से शुरू हो गई है।
 

55

Bihar Police Recruitment 2020:

 

बिहार पुलिस (Bihar Police) में हजारों पदों पर वैकेंसी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) और सर्जेंट (Sergeant) के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन (BPSSC) ने ये वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वैकेंसी में कुल पदों की संख्या 2213 है, जिसमें पुलिस सब इंस्पेक्ट के 1998 पद और सर्जेंट के 215 पद हैं। 


इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये प्रति माह से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2020 है। उम्मीदवार apply-bpssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये और एस, एसटी व अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos