राजनीत में एंट्री से पहले पीएम से मुलाकात
सिंधिया परिवार की राजनीति में एंट्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ हुई थी। राजमाता सिंधिया, भाजपा की संस्थापक सदस्य थीं। ऐसा कहा जाता है कि सिंधिया परिवार का जब कोई युवराज राजनीति में प्रवेश करता है तो सबसे पहले वह देश के मौजूदा प्रधानमंत्री से मुलाकात करते हैं। इस दौरान उनका परिवार उनके साथ रहता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनीति में एंट्री से पहले इंदिरा गांधी से मुलाकात की थी। उसी तरह महाआर्यमन सिंधिया ने हाल ही में अपने पिता के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की है।