आपको पता है कि गोबर कीटाणुनाशक होता है। इसमें 86 प्रतिशत तक द्रव्य होता है। इसमें खनिज की मात्रा कम होती है। फास्फोरस, चूना, पोटाश, मैग्जीन, लोहा, सिलिन, एल्युमिनियम, गंधक आदि अधिक मात्रा में होते हैं। इसके अलावा आयोडीन आदि भी होता है। ये चीजें हवा में घुलकर वातावरण को शुद्ध करती हैं। यही वजह है कि हवन में कंडों का इस्तेमाल किया जाता है।