क्यों नहीं दिखती है ये घाटी
ऐसा कहा जाता है कि यह जगह फोर्थ डायमेंशन में है। हम दुनिया में लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई इन्हीं तीन डायमेंशन के बीच रहते हैं। साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग ने 11 डायमेंशन बताए हैं। शांगरी-ला घाटी इसमें से चौथे डायमेंशन में है। जिस कारण से ये हमें दिखाई नहीं देती है।