IAS इंटरव्यू सवाल. किस देश की अपनी कोई आर्मी नहीं है?
जवाब: दुनिया में ऐसे कई देश हैं जिन्होंने सुरक्षा के लिए सेना से ज्यादा भरोसा पुलिस पर जताया है इसलिए करीब 7 देशों में कोई आर्मी नहीं है, ये हैं- कोस्टारिका, पनामा, हैती, सोलोमन आइलैंड, नॉरु, ग्रेनेडा और वेटिकन सिटी।