इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछी ऐसी पहेली 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है? सही जवाब देख चौंक जाएंगे आप

करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi/UPSC Questions: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की यह इच्छा होती है कि वे इस परीक्षा में चयनित होकर आईएएस बनें। लेकिन इसमें चयनित होने के लिए कई पड़ावों से गुजरना होता है। पहला तो परीक्षा को पास करना ही अपने आप में बड़ी बात है। और दूसरा कि परीक्षा क्रैक करके आप इंटरव्यू भी क्लियर कर लें। सिविल सर्विस एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है। इंटरव्यू में कई बार कैंडिडेट्स फेल होकर हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कैंडिडेट का दिमागी कौशल परखने वाले होते हैं। ये सवाल आम लोगों की तो सोच से ही बाहर होते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। यहां इन प्रश्नों और जवाब आपने कभी नहीं सोचे होंगे। तो आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू के पेंचीदा सवाल और उनके जवाब के बारे में- 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 7:50 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 03:26 PM IST
114
इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछी ऐसी पहेली 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है? सही जवाब देख चौंक जाएंगे आप

जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।

214

जवाब: ग्रीन कार्ड

314

2019 की अफसर ज्योति से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया-  मैं लोगों को समझाउंगी कि मंदिर के लिए कहीं दूसरी जगह जमीन दे दी जाएगी। उन्हें हाईवे बनने के महत्व को समझाऊंगी। उसके बाद भी अगर वो नहीं माने तो संविधान में वर्णित अपने अधिकारों का प्रयोग कर हाईवे का काम करवाउंगी।

414

यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई। 

 

जवाब. पिता-पुत्री

514

जवाब. क्योंकि रात को चौकीदार सो रहा था।

614

जवाब. सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।

714

जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण। 

814

जवाब. दूध को संपूर्ण आहार कहा गया है इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। दूध में हल्दी मिलाकर पीने से मन की एकाग्रता बढ़ती है। दूध में मौजूद मैग्नेशियम से मेमोरी पावर बढ़ती है। बहुत सी रिसर्च में ये दावा किया गया है कि दूध पीने से दिमागी ताकत बढ़ती है। रोजाना इसके सेवन से मेमॉरी शॉर्प होती है।   

914

जवाब: बनाना शेक बनाकर

 

ये एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब कैंडिडेट ने ऐसा दिया कि लोग हंस पड़े उसने दिमाग लगाकर बोला कि बनाना शेक बनाकर एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा। 

1014

जवाब. बहुत लोग इसका जवाब पुलिस सोचेंगे लेकिन नहीं एक समझदार इंसान एम्बिुलेंस को फोन करेगा। इसके अलावा बेहोश शख्स की जान बचाने उसी स्पॉट पर उसे फर्स्ट एड के तौर पर कृत्रिम सांस देना चाहिए। 

1114

जवाब:  नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है। 

1214

जवाब:  जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं

1314

जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है अरे इतना सिंपल।

1414

जवाब: लड़की का नाम नीलम हैं- नंबर को उल्टा कर देखेंगे तो समझ आएगा NEELAM

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos