करियर डेस्क. कहते हैं सफलता किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है। इंसान के दिल में कुछ कर-गुजरने का जज्बा हो तो वह कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है यूपी पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल के बेटे ने। पिता ने भले ही खुद कष्ट में जिंदगी बिताई हो लेकिन कभी अपने बेटे की पढ़ाई में आर्थिक अभाव आड़े नहीं आने दिया। पिता के इसी त्याग को बेटे ने अपना हौसला बनाया और एक दिन वो हासिल करके दिखा दिया जिसका उसके मां- बाप ने सपना देखा था। आज हम आपको बताने का रहे हैं मूल रूप से बलिया के रहने वाले DSP अमित सिंह की। अमित 2019 बैच के PPS अफसर हैं।