आर्ट्स के छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, शानदार करियर के साथ नौकरियों की भरमार

करियर डेस्क. कोरोना के कारण 12वीं की परीक्षाएं कई राज्यों में स्थगित कर दी गई हैं। लेकिन 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों को अक्सर टेंशन होती है कि वो कौन सा करियर ऑप्शन चुनें। छात्र स्टडी (Study Course) कोर्स करें या कोई प्रोफेशनस कोर्स (Professional Course) करें। अगर आप 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम (Arts) से पास की है तो हम आपको बताते हैं कि आपके सामने कौन कौन से विकल्प खुले हैं। कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें करके आप सफलता पा सकते हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2021 3:22 PM IST / Updated: Apr 23 2021, 09:56 AM IST
17
आर्ट्स के छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स,  शानदार करियर के साथ नौकरियों की भरमार

बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस
12वीं के बाद आप बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस कोर्स कर सकते हैं। ये डिग्री कोर्स दिल्ली/एनसीआर, कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में मौजूद कॉलेजों में ये कोर्स करवाया जाता है। इसके लिए प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित होती हैं। करियर ऑप्‍शन के रूप में सोशल वर्क की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस फील्ड में आप सरकारी और निजी फील्ड में काम कर सकते हैं। 

27

बीए (Bachelor of Arts)
भारत की लगभग हर यूनिवर्सिटी और कॉलेज में यह कोर्स होता है। स्टूडेंट इसके जरिए इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इंटरनेशनल रिलेशंस आदि फील्ड में  ऑनर्स की डिग्री ले सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप टीचर्स के फील्ड में आ सकते हैं। इसके साथ ही रिसर्च के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं।  
 

37

बैचलर ऑफ साइंस (होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल)
बैचलर ऑफ साइंस यानि बीएससी(होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल) कोर्स की भी डिमांड बढ़ती जा रही है। बीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन टूर एंड टैवल मैनेजमेंट, बीए ऑनर्स इन टूर एंड ट्रैवल, बीए इन टूरिज्म स्टडीज जैसे कोर्सेस कर सकते हैं।

47

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए)
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स यानि बीएफए से स्नातक डिग्री ली जा सकती है। अगर आप क्रिएटिव हैं, कुछ अलग करना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। ये कोर्स दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद के कई कॉलेजों में कराया जाता है।

57

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग  (Bachelor in Fashion Designing)
देश में फैशन इंडस्ट्री का मार्केट काफी बड़ा है। ऐसे में यह कोर्स आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए देश में (NIFT) समेत कई बड़े कॉलेज हैं। फैशन डिजाइनिंग उन बेहतर विकल्पों में शामिल है जिसे पूरा करते ही अच्छी सैलरी की नौकरी मिलने की पूरी संभावना रहती है।

67

बीए एलएलबी
बीए एलएलबी मतलब बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज एक लॉ का विकल्प भी आपके लिए खुला है। ये पांच साल का कोर्स होता है। आप सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर में आप मल्टीनेशनल कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट्स के तौर पर काम कर सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ज्यूडिशियल सर्विसेस का विकल्प आपके लिए खुला है। 

77

बीजेएमसी (Bachelor in Journalism and Mass Communication)
जर्नलिज्म एंड मीडिया के फील्ड में भी करियर बनाया जा सकता है। मीडिया के अलावा कई कंपनियां को भी कंटेंट राइटर की जरूरत होती है। वहीं, बैचलर डिग्री के बाद रेडियो, फिल्म मेकिंग, सिनेमेटोग्राफी, क्रिएटिव राइटिंग का भी काम कर सकते हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos