हीरोइन बनना चाहती थीं फेल हुईं, अब टिक टॉक पर सिखाती हैं अंग्रेजी; एक वीडियो से कमाती हैं लाखों

नई दिल्ली.  शॉर्ट वीडियो वाला एंटरटेनिंग प्लैटफॉर्म टिक-टॉक काफी चर्चा में हैं। इस एप पर कई लोग रातो-रात स्टार बन गए हैं। कोई डांस करता है, कोई एक्टिंग तो कई यहां बुद्धू लोगों को अंग्रेजी सिखा रहा है। इसी बीच टिक-टॉक की एक मोटिवशनल स्पीकर और इंग्लिश टीचर की स्ट्रगल स्टोरी सामने आई है। ये महिला काफी चर्चा है वजह है इनका जिंदगी के नए फलसफें लोगों को सिखाना। ये महिला कभी अभिनेत्री बनना चाहती थी लेकिन हादसे ने उसे गम के सागर में डुबो दिया था। पर महिला ने हार नहीं मानी और आज वो लाखों फॉलोवर्स के साथ टिॉक टॉक क्वीन बन चुकी हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं इंग्लिश टीचर गीत.....

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 10:30 AM IST / Updated: Jan 04 2020, 04:37 PM IST
18
हीरोइन बनना चाहती थीं फेल हुईं, अब टिक टॉक पर सिखाती हैं अंग्रेजी; एक वीडियो से कमाती हैं लाखों
गीत के संघर्ष कहानी सुन हर कई दंग है। इनका असली नाम संगीता जैन है हालांकि सोशल मीडिया पर वो गीत नाम से फेमस हैं। वो टिक-टॉक पर मोटिवेशन और इंग्लिश टीचिंग वीडियो बनाती हैं।
28
गीत बचपन से एक्टर बनने का सपना देख रही थी उसके लिए उन्होंने कोशिश की लेकिन एक हादसे में उनका यह ख़्वाब टूट गया। गीत बताती हैं कि जब वो फिल्मों में रोल पाने के लिए कोशिश कर रही थीं तभी उनका एक्सीडेंट हो गया और वो व्हील चेयर पर आ गईं।
38
पर इस हादसे के बाद गीत ने हार नहीं मानी और वो लगातार मेहनत करती रहीं। उन्होंने साल 2014 में जी टीवी के 'रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट सिने स्टार की खोझ' में उन्होंने भाग लिया और व्हील चेयर पर डांस किया। इसके बाद उन्हें काफी चर्चा मिली लेकिन सफलता नहीं मिली।
48
फिर टिक-टॉक एप पर गीत ने मोटिवेशन, फनी, कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किए। उन्होंने अपनी दादी के साथ वीडियोज बनाए जो काफी पसंद किए गए। इसके बाद उन्होंने एक दिन इंग्लिश सिखाने का वीडियो शेयर किया जिसके बाद उनके फॉलोवर्स 1 लाख तक पहुंच गए।
58
दरअसल गीत का अंदाज ए बयां और एक्सेंट लोगों को पसंद आता है। कम लोग ही जानते हैं कि गीत अमेरिका में वकालत की प्रैक्टिस कर चुकी हैं इसलिए वह अंग्रेजी में इतनी उस्ताद हैं।
68
उम्र में यंग टिक-टॉकर्स से काफी बड़ी और अनुभवी गीत की टिकटॉक के ज़रिए ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। उनके इंग्लिश सिखाने के वीडियो बहुत वायरल होते हैं।
78
वह रोजमर्रा जिंदगी में बोले जाने वाले आसान शब्दों को इंग्लिश में सिखाती हैं। कुकिंग के टिप्स भी गीत इंग्लिश में देती है। गीत इस समय टिकटॉक पर ख़ूब वायरल हैं उनके 4.5 मिलियन फॉलोवर्स और 51.4 सब्सक्राइबर्स हैं। (जी टीवी के शो के दौरान गीत)
88
इन टिक-टॉक वीडियोज ने उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल दी है। टिक-टॉक की पॉप्युलर क्रिएटर का ब्लू याइन उनको मिल चुका है। वो यहां से लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं। फेसबुक, इंस्टा ट्विटर पर गीत मोटिवेशन कोट लिखकर शेयर करती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos