IAS बनने से पहले 8 एग्जाम क्रैक
सुरभि ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर में न सिर्फ कॉलेज, बल्कि पूरी यूनिवर्सिटी की टॉपर रहीं। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने जितने भी एग्जाम दिए सभी में उनका सेलेक्शन हुआ। कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान उनका टीसीएस में सेलेक्शन हुआ लेकिन जॉइन नहीं की। BARC, ISRO, GTE, SAIL, MPPSC, SSC, FCI और दिल्ली पुलिस परीक्षा में उन्होंने क्वॉलिफाई किया। साल 2013 में सुरभि ने आईईएस की परीक्षा पास करते हुए ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की। उसके बाद 2016 में सुरभि ने पहले अटेम्ट में ही यूपीएससी परीक्षा में 50वीं रैंक हासिल की। इस वक्त वह अहमदाबाद के विरमगाम जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें
22 साल की उम्र में IAS अफसर बनी ये लड़की, UPSC में हासिल की 4th रैंक, बताया कैसे मिली सफलता
देश की 6 सबसे दबंग लेडी IPS अफसर, जिनके नाम है कई रिकॉर्ड, गलती करने पर मुख्यमंत्री तक को नहीं छोड़ा