करियर डेस्क : कभी इंग्लिश में कमजोर होने के चलते फूट-फूटकर रोने वाली हिंदी बैकग्राउंड की सुरभि गौतम (Surabhi Gautam) ने जब देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC क्रैक की तो न जाने कितने हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स की प्रेरणा बन गईं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) के अमदरा गांव की सुरभि गौतम ने साल 2016 की सिविल सर्विसेज परीक्षा न केवल पास की बल्कि ऑल इंडिया 50वीं रैंक भी हासिल की। बेटी ने सफलता के झंडे गाड़े तो माता-पिता, फैमिली, गांव और जिला गर्व महसूस करने लगा। एडवोकेट पिता और टीचर मां की इस बेटी की लाइफ में कई चुनौतियां आईं लेकिन हार नहीं मानी और IAS अफसर बन बता दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं। पढ़िए IAS सुरभि गौतम की बचपन से अफसर बनने तक की कहानी...