नाजिश कहती हैं कि इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के करीब 4 महीने बाद उन्हें पहला ऑर्डर मिला। नाजिश ने सोशल मीडिया पर 'Talking Toe' नाम से अपना पेज बनाया है। इस पर डिजाइनर सैंडल की फोटोज पोस्ट करती हैं। अब उन्हें दुबई, अमेरिका, यूके, इटली, सिंगापुर, मॉरीशस आदि देशों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं।