करियर डेस्क. कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम (Board Exams) खत्म हो गए हैं। एग्जाम खत्म होने के बाद गर्मियों के छुट्टियों (summer holidays) में बच्चे घूमना और मस्ती करना पसंद करते हैं। लेकिन पैरेंट्स गर्मी की छुट्टियों (vacation) में अपने बच्चों को कई ऐेसे कोर्स करवा सकते हैं जो शॉर्ट टर्म होते हैं और बच्चों के फ्यूचर के लिए भी बेहद जरूरी होते हैं। इन कोर्सों की अच्छी बात ये होती है कि बच्चों को कुछ घंटों के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है। वो अपने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में कई तरह के क्रिएटिविटी करने का मौका दे सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने बच्चे के समय का सदुपयोग कैसे कर सकते हैं। हम कुछ ऐसे कोर्स बता रहे हैं जो आपके बच्चों को क्रिएटिव बना सकते हैं और भविष्य में उनकी डिमांड भी रहती है। अच्छी बात ये हैं कि इन कोर्सों के लिए पैरेंट्स को बहुत अधिक फीस भी नहीं देनी पड़ती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे कोर्स के बारे में।