म्यूजिक क्लास (music class)
अगर आपके बच्चे की रूचि म्यूजिक में है तो आप उसे म्यूजिक क्लास में भेज सकते हैं। संगीत के फील्ड में भी अच्छा स्कोप है। आप अपने बच्चे को गिटार, सितार के साथ कई वाद्ययंत्र भी सीखा सकते हैं। ये आपके बच्चे के लिए बहुत उपयोगी है।